Khabarwala 24 News New Delhi: GK Quiz इन दिनों क्विज़ खेलना युवाओं के बीच एक बड़ा ट्रेंड बन गया है। जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए ये सवाल न केवल मजेदार होते हैं, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी बेहद उपयोगी हो सकते हैं। चलिए, देखते हैं कुछ ऐसे सवाल जिनसे आपका सामान्य ज्ञान और बढ़ सकता है।
सवाल 1: किस मच्छर के काटने से डेंगू ज्वर आता है ? (GK Quiz)
जवाब 1: एंडीज मच्छर के काटने से डेंगू ज्वर आता है।
सवाल 2: सौर ऊर्जा किससे प्राप्त होती है? (GK Quiz)
जवाब 2: सौर ऊर्जा सूर्य से प्राप्त होती है।
सवाल 3: ड्राई आइस क्या होता है? (GK Quiz)
जवाब 3: ड्राई आइस ठोस कार्बन डाइऑक्साइड होता है।
सवाल 4: दिल्ली चलो का नारा किसने दिया था? (GK Quiz)
जवाब 4: दिल्ली चलो का नारा सुभाष चंद्र बोस ने दिया था।
सवाल 5: जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था ? (GK Quiz)
जवाब 5: 13 अप्रैल 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड हुआ था।
सवाल 6: साइमन कमीशन कब भारत आया था ? (GK Quiz)
जवाब 6: साइमन कमीशन साल 1928 में भारत आया था।
सवाल 7: भारत में हीरे की खानें कहां है ? (GK Quiz)
जवाब 7: भारत में हीरे की खानें आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में है।
सवाल 8: मोटर गाड़ियों से निकलने वाली गैस कौन सी होती है ?
जवाब 8: मोटर गाड़ियों से निकलने वाली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड होती है।
सवाल 9: गूगल पर क्या सर्च करने पर हो सकती है जेल ?
जवाब 9: गूगल पर कुछ चीजों को सर्च करना आप पर भारी पड़ सकता है। ऐसे में आप जेल जा सकते हैं। जानिए वो चीजें जो आपको गूगल पर सर्च करने से बचना चाहिए. बम बनाने के तरीका सर्च करना एक अपराध है। इस पर सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी नजर रहती है। इसके साथ ही बच्चों से संबंधित पोर्नोग्राफी सर्च करना और देखना भी अपराध की श्रेणी में आता है। हैकिंग से जुड़े ट्यूटोरियल्स या सॉफ्टवेयर सर्च करना। वहीं, कई देशों में सामान्य अश्लील सामग्री भी सर्च करना एक अपराध है।
Disclaimer- Khabarwala 24 News इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता हमारा मकसद,आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है। हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं।