Khabarwala 24 News New Delhi: GK Quiz सामान्य ज्ञान होना, सिर्फ इसलिए जरूरी नहीं है कि आपको कोई प्रतियोगिता परीक्षा पास करनी है, बल्कि यह आपको दूसरों से तर्क वितर्क करने या किसी मुद्दे पर बात करने में भी मददगार साबित होता है, क्योंकि यदि आपके पास ज्ञान होगा, तभी पूरी सफाई से अपनी बात दूसरों के सामने रख पाएंगे। हालांकि, आज कल किसी के पास इतना समय नहीं है कि वो किताब खोलकर जर्नल नॉलेज पढ़ें. ऐसे में आप ट्रेंडिंग क्विज को पढ़ सकते हैं. इससे कम समय बहुत सी चीजों के बारे में जान सकते हैं।
सवाल 1 – ‘पृथ्वी का साथी’ के नाम से किसे जाना जाता है? (GK Quiz)
जवाब 1 – चांद को ‘पृथ्वी का साथी’ के नाम से जाना जाता है।
सवाल 2 – किसकी मदद से हम बिना कुछ बोले लाखों बातें कर सकते हैं, लेकिन फिर भी ये शोर नहीं मचाती? (GK Quiz)
जवाब 2 – आंखें बिना बोले बहुत कुछ कह देती हैं।
सवाल 3 – वह कौन सी चीज़ है जो एक जगह से दूसरी जगह जाती है, लेकिन कभी अपने पैरों से नहीं चलती? (GK Quiz)
जवाब 3 – लाइट यह कहीं भी जाती है, लेकिन पैरों से नहीं चलती।
सवाल 4 – वह कौन सी चीज़ है जिसे जितना पकड़ते हैं, उतनी ही छूट जाती है? (GK Quiz)
जवाब 4 – अगर आप पानी को हथेली में पकड़ने की कोशिश करें तो वह छूट जाता है।
सवाल 5 – वह कौन सा जीव है जो अपने पैरों से हमेशा पीछे चलता है? (GK Quiz)
जवाब 5 – केकड़ा अपने पैरों से पीछे की तरफ चलता है।
सवाल 6 – किस विटामिन की कमी से होंठ फटने लगते हैं? (GK Quiz)
जवाब 6 – सामान्य तौर पर विटामिन बी2 की कमी से होंठ फटने लगते हैं।
सवाल 7 – क्या चावल खाने से सच में मोटापा बढ़ता है? (GK Quiz)
जवाब 7 – नहीं, चावल खाने से मोटापा नहीं बढ़ता, बल्कि ओवरईटिंग से बढ़ता है।
Disclaimer- Khabarwala 24 News इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता हमारा मकसद,आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है। हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं।