Khabarwala 24 News New Delhi: GK Quiz जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स के सवाल अधिकतर लोगों को पढ़ना पसंद होता है। अगर आपको भी देश और दुनिया की जानकारी हासिल करना पसंद है तो ये खबर आपके काम के हो सकती हैं। वहीं, अगर आप किसी कॉम्टेंटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो भी आपको कुछ मदद मिल सकती है।
सवाल1- किस राज्य सरकार ने किसानों को 5 रुपये में स्थायी बिजली कनेक्शन प्रदान करने की घोषणा की है? (GK Quiz)
जवाब1- किसानों को 5 रुपये में स्थायी बिजली कनेक्शन प्रदान करने की घोषणा मध्य प्रदेश सरकार ने की है।
सवाल2- केंद्र सरकार ने भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड को कौन सा नवरत्न दर्जा दिया है? (GK Quiz)
जवाब2- केंद्र सरकार ने भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड को 25वां नवरत्न दर्जा दिया है।
सवाल3- वो कौन है जो पूरे एक महीने बाद आपके पास आती है और सिर्फ 24 घंटे आपके साथ रहती है? (GK Quiz)
जवाब3- तारीख वह है जो पूरे एक महीने बाद आपके पास आती है और सिर्फ 24 घंटे आपके साथ रहती है।
सवाल4- रमेश ने एक ही दिन में एक ही शहर में दो शादियां की लेकिन किसी ने उसे कुछ नहीं कहा, ऐसा क्यों? (GK Quiz)
जवाब4- क्योंकि रमेश एक पंडित का नाम है।
सवाल5- किस कीट के पंख रंगीन होते हैं? (GK Quiz)
जवाब5- तितली के पंख रंगीन होते हैं।
सवाल6- भारत में किस राज्य को ‘देश का अन्न भंडार’ कहा जाता है? (GK Quiz)
जवाब6- पंजाब को देश का अन्न भंडार कहा जाता है।
सवाल7- किस जानवर को गुलाबी रंग का पसीना आता है? (GK Quiz)
जवाब7- दरियाई घोड़ा को गुलाबी रंग का पसीना आता है।
सवाल8- गणतंत्र दिवस पर पारंपरिक रूप से कौन सा पुरस्कार नहीं दिया जाता है?
जवाब8- गणतंत्र दिवस पर पारंपरिक रूप से अर्जुन पुरस्कार नही दिया जाता है।
सवाल 9 – किस ग्रह को पृथ्वी का जुड़वा ग्रह कहा जाता है?
जवाब 9- शुक्र को पृथ्वी से जुड़वा ग्रह कहा जाता है।
सवाल10- भारत में सबसे बड़ी सोने की खान कहां है?
जवाब10- भारत की सबसे बड़ी सोने की खान कर्नाटक में है।