Hapur Khabarwala 24 News Hapur: नवरात्र और दशहरा पर्व के मद्देनजर शनिवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने पुराना बाजार सहित जनपद के कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने कुट्टू का आटे सहित विभिन्न व्रत के खाद्य सामग्री के नमूने लेकर उन्हें प्रयोगशाला में भेजा
क्या है पूरा मामला
सहायक आयुक्त खाद्य महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आयुक्त के आदेश और जिलाधिकारी के निर्देशन में नवरात्र और दशहरा पर्व पर लोगों को शुद्ध सामग्री उपलब्ध हो, इसलिए निरंतर अभियान संचालित किया जा रहा है। शनिवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार, ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप कुमार, ओमप्रकाश, शिवदास और पूनम के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। टीमों ने सबसे पहले शहर के पुराना बाजार से कुट्टू का आटा, बाबूगढ़ से समा के चावल और खजूर, गढ़मुक्तेश्वर से अरहर की दाल, धौलाना से मखाना का एक-एक नमूना भरा है। कुल पांच नमूनों को एकत्रित करते हुए उन्हें प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है।
विभाग की कार्रवाई से मची अफरा-तफरी
खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन की टीम द्वारा कई स्थानों पर छापामार कार्रववाई होते ही मिलावट का धंधा करने वालों में अफरा-तफरी मच गई। अधिकांश दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर फरार हो गए। सहायक आयुक्त खाद्य महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि किसी भी हाल में मिलावट का धंधा नहीं होने दिया जाएगा।