खबरवाला न्यूज 24, हापुड़: सोमवार की सुबह को पड़े कोहरे के कारण सिंभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मोहम्मदपुर खुड़लिया के निकट दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर 10 से अधिक वाहन आपस में भिड़ गए ।जिसमें एक थ्री व्हीलर सवार व्यक्ति की मौत हो गई ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को हाईवे से हटाते हुए घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। वही व्यक्ति की मौत की सूचना मिलने के बाद उसके स्वजन में कोहराम मच गया
सोमवार की सुबह भी कोहरे का कहन जारी रहा ,जिसके कारण मुरादाबाद की ओर से दिल्ली की तरफ जा रहे तथा दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जा रहे करीब 10 से अधिक सिंभावली के गांव खुड़लिया के निकट वाहन आपस में भिड़ गए। इसी दौरान दिल्ली की ओर से गढ़ की ओर जा रहा है थ्री व्हीलर का चालक अपना संतुलन खो बैठा और उसकी टक्कर आगे जा रहे अज्ञात वाहन से हो गई ।जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया ,जहां उसको डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वही अन्य वाहनों में घायल हुए सभी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जखेड़ा रहमतपुर का रहने वाला वाजिद है ,जिसके स्वजन को घटना की जानकारी देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हेड लाइट जलाकर चल रहे थे वाहन
कोहरे के कारण दिल्ली से मुरादाबाद, मेरठ, बुलंदशहर जाने वाले मार्गो पर चालकों को वाहन हेड लाइट जलाकर चलाने पड़े। वहीं कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार भी कम रही। कोहरे और ठंड की वजह मुख्य बाजार और चौराहों पर आवाजाही भी कम दिखाई दी। नागरिकों ने कई जगह जल रहे अलावों में हाथ सेंककर ठंड से बचने का प्रयास किया। गलन होने के कारण बुजुर्ग एवं छोटे बच्चों अपने घरों में ही कैद रहे। जबकि सुबह को रोजमर्रा के भांति स्कूल और डयूटी को जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई वाहन चालकों ने होटलों पर अपने अपने वाहन रोक लिए थे और कोहरा हटने का इंतजार करने लगे।