खबरवाला 24 न्यूज, हापुड़
जिले में 141 केंद्रों पर प्रथम निक्षय दिवस का आयोजन किया गया। इन केंद्रों में जिला स्तरीय चिकित्सालयों के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) व सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्लूसी) शामिल रहे।
सभी केंद्रों पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा गृह भ्रमण के दौरान चिंहित लक्षणयुक्त संभावित रोगियों के बलगम के नमूने लिए गए। इसके साथ ही क्षय रोग के प्रति जागरूकता के लिए क्षय रोग के लक्षणों की जानकारी दी गई। इसके साथ साथ चिकित्सकों ने क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि सभी केंद्रों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बताया गया कि हर क्षय रोगी का उपचार जारी रहने तक हर माह पांच सौ रुपए का भुगतान उसके बैंक खाते में किया जाता है। यह राशि निक्षय पोषण योजना से रोगियों को बेहतर पोषण के लिए दी जाती है।
निक्षय दिवस पर एचडब्लूसी पर की गई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए क्षय रोग विभाग की टीम ने अलग-अलग केंद्रों का दौरा किया। जिला पीपीएम कोआर्डिनेटर सुशील चौधरी ने एचडब्लूसी अमीपुर नंगौला पहुंचे।
जहां उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी से मिलकर स्पुटम कलेक्शन की स्थिति का निरीक्षण किया और साथ ही केंद्र पर बनाए गए ओपन स्पुटम कार्नर को भी देखा। जिला पीएमडीटी कोआर्डिनेटर मनोज गौतम ने एचडब्लूसी दस्तोई और एसटीएलएस बृजेश सिंह ने एचडब्लूसी सरावा का निरीक्षण किया।