Khabarwala 24 News New Delhi : फिल्म ‘पठान’ के बाद एक्टर शाहरुख खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद एक बार फिर एक्शन से भरपूर फिल्म ‘किंग’ में साथ आ रहे हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इस फिल्म में बड़े-बड़े कलाकारों को शामिल किया है। अब बड़ी जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि इस फिल्म में रानी मुखर्जी की भी एंट्री हो गई हैं।
शाहरुख खान और दीपिका लीड रोल में
गौरतलब है कि फिल्म किंग में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। इस फिल्म के साथ शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी लॉन्च हो रही हैं। वहीं किंग में अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी और अभय वर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। अब रानी मुखर्जी का नाम भी जुड़ गया है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक रानी मुखर्जी का फिल्म ‘किंग’ में कैमियो होगा। सूत्रों से जानकारी मिली है कि फिल्म में रानी मुखर्जी सुहाना खान की मां का रोल करेंगी।
सुहाना की मां का रोल करेंगी रानी
ये फिल्म का इमोशनल पार्ट होगा जो पूरी फिल्म में जान डाल देगा। हालांकि पहले ऐसी रिपोर्ट आई थी दीपिका पादुकोण, सुहाना खान की मां का रोल करेंगी, लेकिन अब रानी मुखर्जी के नाम पर मुहर लग गई है। सूत्रों ने बताया कि डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इस रोल के लिए जब रानी से बात की तो वो तुरंत ही राजी हो गईं। रानी को इस फिल्म के लिए रानी मुखर्जी को महज 5 दिन की शूटिंग ही करनी होगी।
रानी व शाहरुख खान ने दी कई फिल्में
20s में रानी मुखर्जी और शाहरुख खान की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। जिसमें ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘चलते-चलते’, ‘वीर-जारा’ जैसी फिल्में शामिल हैं। अब देखना होगा कि रानी और शाहरुख की जोड़ी फिल्म किंग में क्या कमाल कर पाती हैं। पठान, जवान और डंकी के बाद शाहरुख खान के फैंस को अब फिल्म ‘किंग’ का काफी बेसब्री से इंतजार है।
2026 में रिलीज होगी यह फिल्म
फिल्म ‘किंग’ को सिद्धार्थ आनंद ही डायरेक्ट करेंगे। शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म ‘पठान’ में भी साथ काम किया था। उनकी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। वहीं शाहरुख खान ने फिल्म ‘किंग’ को लेकर कहा था कि ‘यह एक्शन ड्रामा फिल्म है और यह काफी इंटरेस्टिंग होने वाली है। मैं कई सालों से इस तरह की फिल्म करना चाहता था। फिल्म 2026 के एंड तक रिलीज हो सकती है।