Khabarwala 24 News New Delhi: Tarak Mehta ka Ooltah Chashma एक्ट्रेस पलक सिधवानी टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू का किरदार निभा रही हैं। सोनू को लोग बहुत पसंद करते हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। पलक ने अपने खास दिन पर खुद को एक खास गिफ्ट भी दिया है जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दिखाई है।
फैंस को दी जानकारी (Tarak Mehta ka Ooltah Chashma)
पलक सिधवानी ने अपने जन्मदिन पर खुद को एक कार गिफ्ट की है। पलक ने खुद इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने अपनी खुशी जाहिर की है।
वीडियो में पलक ने कार खरीदने से लेकर उसमें ड्राइव करने तक की जर्नी दिखाई है। वीडियो में पहले देखने को मिल रहा है कि पलक पेपर्स पर साइन कर रही हैं। इसके बाद वो अपनी कार रिवील करती हैं। इस दौरान उनके मम्मी-पापा और उनका भाई भी नजर आता है। वीडियो में पलक की आवाज सुनाई दे रही हैं। इस वीडियो में पलक बताती है किं- मैंने अपनी दूसरी कार खरीदी है। हां ये बहुत महंगी नहीं है लेकिन बहुत स्पेशल है।
खरीदी अपनी सबसे स्पेशल कार (Tarak Mehta ka Ooltah Chashma)
पलक आगे बताती हैं कि- क्योंकि मम्मा को रूफटॉप चाहिए था और पापा को बड़ी गाड़ी। भाई को और मुझे उन दोनों की खुशी। आज मैं एक साल और बढ़ी हो गईं हूं लेकिन आज मुझे समझ में आया है कि मेरी असली खुशी मेरे अपने लोगों की खुशी में ही है। मैं अपनी पूरी जिंदगी में बस इन्हें ही खुश देखना चाहती हूं। थैंक्यू यूनिवर्स. पलक की ये वीडियो देखने के बाद उनके फैंस भी उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं।
लुक की बात करें तो अपनी ब्रैंड न्यू कार को लेने पलक पिंक कुर्ते में पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने बालों को खुला रखा था जिसमें वो काफी प्यारी लग रही थी। वहीं माथें पर तिलक भी लगाया हुआ था। आपको बता दें कि पलक ने 11 अप्रैल को अपना 26वां जन्मिदन सेलिब्रेट किया है। उन्होंने अपने घर पर पार्टी रखी थी जिसमें उनके कई फ्रेंड्स एक्टर्स फ्रेंड्स शामिल हुए थे।