Khabarwala 24 News New Delhi : Operation Sindoor Film Annoucement एक तरफ भारतीय सशस्त्र बल ने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया तो वहीं अब भारत के उस मिशन पर फिल्म बनने जा रही है। एक AI पोस्टर के जरिए फिल्म का ऐलान कर दिया गया है। विरल भयानी के अनुसार ये पिक्चर निक्की-विक्की भगनानी फिल्म्स और कंटेंट इंजीनियर के बैनर तले बनने जा रही है।
अभी सिर्फ फिल्म का ऐलान (Operation Sindoor Film Annoucement)
पोस्टर में एक महिला सैन्य अधिकारी हाथों में बंदूक लिए कार्रवाई के लिए तैयारी नजर आ रही है। पोस्टर पर लिखा है ‘भारत माता की जय ऑपरेशन सिंदूर। इस फिल्म को जैकी भगनानी के कजन ब्रदर विक्की भगनानी प्रोड्यूस कर रहे हैं। विक्की ने भी विरल का पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करके अपनी इस फिल्म का ऐलान किया है। अभी सिर्फ फिल्म का ऐलान किया गया है।
कौन डायरेक्टर करेगा फिल्म? (Operation Sindoor Film Annoucement)
इस फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है। उत्तम महेश्वरी और नितिन कुमार गुप्ता मिलकर इस फिल्म को डायरेक्टर कर रहे हैं। विक्की भगनानी बॉलीवुड का एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा के साथ मिलकर भी एक फिल्म बनाई है, जिसका टाइटल है ‘निकिता रॉय’। सोनाक्षी की फिल्म 30 मई को रिलीज हो रही है।
विकी और उत्तम की स्टोरी (Operation Sindoor Film Annoucement)
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाया गया मिशन है। पाकिस्तानी आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हमला किया था और 26 बेगुनाह लोगों की जान ले ली थी। पाकिस्तान को जवाब देने के लिए 7 मई को भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान में 9 आंतकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। अब इस स्ट्राइक की कहानी पर्दे पर दिखाई जाएगी।