Lahore 1947 ‘लाहौर 1947’ में दिखेंगे सनी देओल, यह हीरोइन सनी के साथ करेंगी कमबैक

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi : Lahore 1947 फिल्म ‘गदर 2’ के ब्लॉकबस्टर होने के बाद ऐसा लगा कि सनी देओल ने जबरदस्त रूप से कमबैक किया है। इनका दबदबा ऑडियन्स के बीच अभी भी बना हुआ है। सनी फिल्म कुछ दिनों पहले तक तो ‘सफर’ की शूटिंग करते दिख रहे थे। अब खबरें आ रही हैं कि एक्टर जल्द ही अपनी दूसरी फिल्म ‘लाहौर 1974’ की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे। यह फिल्म अभी पाइपलाइन में है, लेकिन इसपर जल्द ही काम शुरू होगा। इस फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शन्स तहत बनाया जाने वाला है। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें सनी देओल के अलावा राजकुमार संतोषी और आमिर खान भी टीमएप कर रहे हैं।

‘लाहौर 1947’ के लिए प्रीति हुईं फाइनल? (Lahore 1947)

प्रीति जिंटा बुधवार को को मुंबई के एक स्टूडियो से बाहर आते हुए स्पॉट किया गया। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ‘लाहौर 1947’ के लुक टेस्ट के लिए स्टूडियो पहुंची थीं। जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म से प्रीति, सनी देओल संग कई सालों बाद स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं। आपको बता दें कि सनी और प्रीति ने साथ में ‘हीरोः लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई’, ‘फर्ज’ और ‘भैयाजी सुपरहिट’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

 

- Advertisement -

प्रोजेक्ट पर हुए राजी (Lahore 1947)

हाल ही में जब सनी देओल, करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण सीज 8’ में पहुंचे थे तो उनसे कोलैबोरेशन को लेकर सवाल किया गया था। इसपर सनी ने कहा था- जब आमिर खान ‘गदर 2’ की सक्सेस पार्टी पर आए तो वो मेरे पास आए और कहा कि उन्हें मेरे से मिलना है। मैंने उनसे उसी समय पूछा कि किस सिलसिले में मुलाकात होगी ये, तब उन्होंने कुछ नहीं कहा। पार्टी के अगले ही दिन मैं उनसे मिला तो वहां हम दोनों ने कुछ आइडियाज और चीजों में कोऑपरेशन पर बात की। बातचीत के बाद हम दोनों एक प्रोजेक्ट पर राजी हुई और अब वो जल्द ही शुरू होने वाला है।

बता दें कि फिल्म ‘लाहौर 1947’ आमिर खान और संतोषी का रीयूनियन फिल्म होने वाली है। दोनों ने फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में आखिरी बार साथ में काम किया था। इसके अलावा संतोषी और सनी देओल इससे पहले साथ में ‘घायल’, ‘दामिनी’ और ‘घातक’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में साथ में दे चुके हैं।

- Advertisement -
add
add

- Advertisement -
spot_img
Sheetal Kumar Nehra
Sheetal Kumar Nehrahttps://www.khabarwala24.com/
मेरा नाम Sheetal Kumar Nehra है। मैं एक सॉफ्टवेयर डेवलपर और कंटेंट राइटर हूं , मुझे मीडिया और समाचार सामग्री में 17 वर्षों से अधिक का विभिन्न संस्थानों (अमरउजाला, पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स आदि ) में कंटेंट रइटिंग का अनुभव है । मुझे वेबसाइट डिजाइन करने, वेब एप्लिकेशन विकसित करने और सत्यापित और विश्वसनीय आउटलेट से प्राप्त वर्तमान घटनाओं पर लिखना बेहद पसंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-