मुंबई, 11 जनवरी (khabarwala24)। बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा रविवार को छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में आयोजित पंख मैराथन में शामिल हुए। इस दौरान उनकी मौजूदगी से कार्यक्रम में शामिल लोगों का एनर्जी लेवल काफी हाई रहा। एक्टर ने अपने फैंस को हेल्दी रहने के टिप्स दिए।
रणदीप ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”स्वस्थ जीवन के लिए जितना हो सके हेल्दी खाना खाइए, रोजाना कुछ न कुछ एक्सरसाइज कीजिए और पैदल चलने की आदत डालिए। ऐसी छोटी-छोटी कोशिशें हमारे शरीर और मन दोनों के लिए बेहद जरूरी हैं।”
रणदीप हुड्डा ने इस अवसर पर जीवन और इंसान की क्षमता पर भी गहरी बातें साझा कीं। उन्होंने कहा, “हर इंसान के अंदर दो तरह की ताकत होती है। पहली वह शक्ति जो अच्छाई करने में इस्तेमाल होती है और दूसरी वह शक्ति जो बुराई करने में जा सकती है। यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति किन परिस्थितियों में है, उसे कौन-कौन सी चुनौतियां झेलनी पड़ रही हैं और उसकी महत्वाकांक्षाएं क्या हैं।”
रणदीप का कहना है कि कुछ लोग मुश्किल हालात में भी अपनी मेहनत और लगन से महान काम कर सकते हैं, जबकि कुछ लोग उन्हीं परिस्थियों का इस्तेमाल अपने और दूसरों के नुकसान के लिए भी कर सकते हैं।
रणदीप ने आगे बताया, ”इंसान जन्म से किसी खास रूप में होता है, लेकिन समय, अनुभव और उसकी पसंद के आधार पर वह कुछ और बन जाता है। हमारे जीवन की असली पहचान वही होती है जो हम पसंद करते हैं और जिसे अपनाते हैं। व्यक्ति अपनी रुचियों, मेहनत और जुनून से ही अपने जीवन का असली स्वरूप तय करता है।”
हाल ही में रणदीप ने khabarwala24 को दिए इंटरव्यू में कहा था, ”मुझे ऐसी कहानियां पसंद हैं जो दिखावटी न हों, बल्कि जिंदगी की सच्चाई को ईमानदारी से सामने रखें। आज के दौर में जब सब कुछ तेज और चमकदार होता जा रहा है, तब सिनेमा का काम लोगों को ठहरकर सोचने का मौका देना भी है। गांव, मिट्टी, रिश्ते और संघर्ष से निकली कहानियां दर्शकों के दिल में ज्यादा देर तक रहती हैं। ऐसी फिल्मों में काम करना एक अभिनेता को और बेहतर बनाता है, क्योंकि यहां अभिनय के साथ-साथ संवेदनशीलता भी जरूरी होती है।”
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















