CLOSE AD

Gadar-2: सनी देओल ने मचाया गदर, तोड़ दिए रिकॉर्ड, 200 करोड़ के क्लब में शामिल

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Gadar-2 Khabarwala24 News New Delhi : सनी देओल की गदर 2 ने गदर मचाया हुआ है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। स्वतंत्रता दिवस पर तो फिल्म ने ऐसी कमाई कि सीधा 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली। फिल्म को लेकर देश में ही नहीं विदेशों में भी जमकर चर्चा हो रही है।

Gadar-2: सनी देओल ने मचाया गदर, तोड़ दिए रिकॉर्ड, 200 करोड़ के क्लब में शामिल
गदर 2 की पांच दिन में 228 करोड़ कमाई

फिल्म ने पांचवें दिन सबसे ज्यादा कमाई की है। स्वतंत्रता दिवस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर गदर 2 ने इतिहास रच दिया है। शुक्रवार को 40 करोड़ के धमाकेदार नंबर्स के साथ खाता खोलने वाली गदर 2ने दूसरे दिन 43.08 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने 51.7 करोड़ की कमाई की। सनी देओल की फिल्म ने फर्स्ट मंडे टेस्ट फ्लाइंग नंबर्स के साथ पास किया। चौथे दिन की कमाई 38.7 करोड़ रही। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, गदर 2 ने मंगलवार (पांचवें दिन) 55 करोड़ कमाए। इसी के साथ फिल्म का 5 दिन का कुल कलेक्शन 228 करोड़ हो गया है.

Gadar-2: सनी देओल ने मचाया गदर, तोड़ दिए रिकॉर्ड, 200 करोड़ के क्लब में शामिल

गदर 2 ने तोड़े रिकॉर्ड

सनी देओल की फिल्म गदर 2 -200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर चुकी है। फिल्म का ऐसा शानदार कलेक्शन मेकर्स, स्टारकास्ट और फैंस के लिए बड़ी ट्रीट से कम नहीं है। सनी देओल की 22 बाद बनी गदर 2 फिल्म को जो जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, वो काबिल-ए-तारीफ हैष सनी की मूवी सबसे तेजी से 200 करोड़ कमाने वाली फिल्मों में शुमार हो चुकी है। दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से तुलना करें तो, पठान ने 4 दिन में 212.5 करोड़ कमाए थे। केजीएफ 2 (हिंदी) ने 5 दिनों में 229 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं बाहुबली 2 ने 2 दिनों में 224 करोड़ कमाए थे। गदर 2 के 5 दिनों का ऑफिशियल कलेक्शन 228 प्लस होने की संभावना है। अगर ऐसा हुआ तो सनी देओल की मूवी तेजी से 200 करोड़ कमाने वाली दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी.

add1
add1

पांच दिन बाद भी गदर 2 का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। सनी देओल के फैंस दीवाने हो रखे हैं। लोग ट्रैक्टर लेकर मूवी हॉल जा रहे हैंष थियेटर्स के अंदर डांस कर रहे हैं। हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। देश में इस वक्त जैसे गदर 2 का खुमार छाया हुआ है। सनी फिल्म की सक्सेस से बेहद खुश हैं। वो मूवी थियेटर्स जाकर फैंस से मिल रहे हैं।

Gadar-2: सनी देओल ने मचाया गदर, तोड़ दिए रिकॉर्ड, 200 करोड़ के क्लब में शामिल Gadar-2: सनी देओल ने मचाया गदर, तोड़ दिए रिकॉर्ड, 200 करोड़ के क्लब में शामिल Gadar-2: सनी देओल ने मचाया गदर, तोड़ दिए रिकॉर्ड, 200 करोड़ के क्लब में शामिल Gadar-2: सनी देओल ने मचाया गदर, तोड़ दिए रिकॉर्ड, 200 करोड़ के क्लब में शामिल Gadar-2: सनी देओल ने मचाया गदर, तोड़ दिए रिकॉर्ड, 200 करोड़ के क्लब में शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News