CLOSE AD

‘Jawan’ में एक्शन के साथ साथ दिखेगा शाहरूख-नयनतारा रोमांस?

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24 News Mumbai: शाहरुख खान की फिल्म ‘Jawan’ का इंतजार सभी फैंस को है। चार सालों के बाद 2023 में किंग खान ने बड़े पर्दे पर वापसी की है। उनकी फिल्म ‘पठान’ की जबरदस्त सफलता के बाद अब दर्शक ‘जवान’ का इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही फिल्म ‘जवान’ का प्रीव्यू रिलीज हुआ था। सभी ने इसमें शाहरुख को एकदम अलग अंदाज में देखा। फिल्म में उनके साथ साउथ की सुपरस्टार नयनतारा भी नजर आने वाली हैं। इस बीच माना जा रहा है कि नयनतारा के पति और डायरेक्टर विग्नेश शिवन ने फिल्म से जुड़ा बड़ा स्पॉइलर दे दिया है।

विग्नेश शिवन ने शाहरूख और फिल्ट की टीम को दी बधाई

विग्नेश शिवन ने ‘जवान’ के प्रीव्यू रिलीज पर शाहरुख और फिल्म की टीम को बधाई दी थी। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘जवान’ के ट्रेलर को पोस्ट किया और लिखा, ‘आप एटली पर गर्व कैसे नहीं कर सकते, जब वो इतनी जबरदस्त फिल्म के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। एकदम इंटरनेशनल लग रही है। बहुत एफर्ट, धैर्य और मेहनत लगी है। आपको मेरी तरफ से एक बड़ी हग। बधाई को नयनतारा, तुम हॉट लग रही हो। ये तुम्हारा किंग खान के साथ ड्रीम डेब्यू है.’


शाहरूख ने विग्रेश का शुक्रिया किया अदा

इस इंस्टा स्टोरी को ट्वीट करते हुए शाहरुख खान ने भी विग्नेश का शुक्रिया अदा किया था। उन्होंने लिखा, ‘विग्नेश शिवन आपके प्यार के लिए शुक्रिया. नयनतारा कमाल हैं। लेकिन मैं भी किसे ही बता रहा हूं… आप तो पहले से ये बात जानते हैं। लेकिन पति, सावधान हो जाओ, उन्होंने अब कुछ मेजर किक और पंच लगाना सीख लिया है.’ शाहरुख के इस ट्वीट पर विग्नेश शिवन ने जो जवाब दिया उसके चलते उनका ट्वीट अब वायरल हो गया है।

आप बहुत दयालु हैं सर….

जवाब में विग्नेश शिवन ने लिखा, ‘आप बहुत दयालु हैं सर। हां सर मैं बहुत ध्यान रख रहा हूं। लेकिन मैंने ये भी सुना है कि आप दोनों के बीच काफी अच्छा रोमांस भी देखने को मिलने वाला है। उन्होंने रोमांस के किंग से ये सब सीखा है। तो मैं आपके साथ उनके ड्रीम डेब्यू को अभी से सराह रहा हूं। जवान बड़ी ग्लोबल ब्लॉकबस्टर होने वाली है.’

इसी ट्वीट को देखकर फैंस का मानना है कि विग्नेश शिवन ने फिल्म ‘जवान’ को लेकर बड़ा स्पॉइलर दे दिया है। जवान के ट्रेलर में हम सभी ने नयनतारा और शाहरुख खान को एक्शन अवतार में देखा है। नयनतारा की येलो आउट्फिट में गाना गाते हुए एक झलक हम सभी को जरूर मिलती है। इससे पता चलता है कि उनके एक्शन अवतार के पीछे दूसरा अवतार भी है। अब फैंस जवान के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख और नयनतारा के अलावा प्रियमणि, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण और ऋद्धि डोगरा ने काम किया है। इसके डायरेक्टर एटली हैं। 7 सितंबर 2023 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News