Sunday, October 6, 2024

Energy Saving Devices : गर्मी में AC-Cooler चलाने के बाद भी कम आएगा बिजली बिल, घर में लगा लें ये डिवाइस

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Energy Saving Devices गर्मियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में लोगों का मत है कि पंखा और कूलर चलाने पर ही इतना ज्यादा बिल आ जाता है कि AC तो दूर की बात है। कई बार लोगों को सर्दियों के मुकाबले तीन से चार गुना बिल आता है जो जेब खाली करने के लिए काफी होता है। हम कुछ ऐसी डिवाइसेज की जानकारी लाए हैं जो गर्मी में बिजली का बिल बचाने में मदद करेंगी। ये सभी प्रोडक्ट Amazon पर उपलब्ध हैं. जानते हैं इनके बारे में…

बिजली बचत के लिए Super Maxx Power Saver की कीमत व खासियत (Energy Saving Devices)

अभी आप अमेजन की समर सेल में इस डिवाइस को सिर्फ 420 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी इस डिवाइस पर कुल 72% का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ने दावा किया है कि यह 100% सेफ और सिक्योर है। बेंगलुरू के हाई-टेक इंजिनियरिंग इंस्टीट्यूट ने इसे टेस्ट और अप्रूव किया है। यह आपके बिजली के बिल पर 40% तक की सेविंग कराने में मदद करता है। यह वोल्टेज के फ्लक्चुएशन में भी मदद करता है।

MD Proelectra (MDP08-1) – Power Saver की कीमत और खासियत (Energy Saving Devices)

यह इलेक्ट्रिसिटी सेविंग डिवाइस 2 साल की वारंटी के साथ आती है। यह मेड इन इंडिया है और रेजीडेंशियल और कमर्शियल डिवाइसेज के लिए सही रहेगी। कंपनी के मुताबिक, इसे सरकार ने अप्रूव किया है और 100 फीसद लीगल है। यह इलेक्ट्रिकल करंट के फ्लो को स्टेबलाइज करती है बिजली का बिल कम करने में मदद करती है। साथ ही स्टेबल वोल्टेज सप्लाई के साथ डिवाइसेज की लाइफ भी बढ़ा देती है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से आप इस डिवाइस को सिर्फ 749 रुपये में खरीद सकते हैं। आप इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं लेकिन अभी ई-कॉमर्स पर ये प्रोडक्ट आउट ऑफ स्टॉक दिखा रहा है।

KEYORA Turbo Maxx Power Saver Gold Electricity Saving Device (Energy Saving Devices)

यह डिवाइस 40% तक बिजली की बचत करती है। इसे पावर सॉकेट में लगाते ही ग्रीन इंडीकेटर जल जाता है। यह करंट को स्टेबल करता है और पावर खपत कम करता है। यह ओवरहीटिंग से भी प्रोटेक्शन देता है जिससे हादसा होने की संभावना खत्म हो जाती है। अमेजन से आप इसे सिर्फ 398 रुपये में खरीद सकते हैं। डिवाइस पर कुल 34% का डिस्काउंट मिल रहा है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!