UP Roadways Khabarwala 24 News Hapur:दशहरा पर्व के बाद दीपावली से पहले एक बार फिर रोडवेज बसों में यात्रियों का दवाब बढ़ने से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (रोडवेज) की परीक्षा होगी। 28 व 29 अक्तूबर को पीईटी परीक्षा के चलते बसों में यात्रियों का दवाब रहेगा। जिले के अधिकांश अभ्यार्थियों का परीक्षा सेंटर बिजनौर होने के कारण इस मार्ग पर 20 रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा, जिससे यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है।
क्या है मामला (UP Roadways)
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) की परीक्षा तिथि 28 व 29 अक्तूबर घोषित कर दी गई है। दो पालियों में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। इस बार जिले के लगभग 12 हजार अभ्यार्थी पीईटी परीक्षा में शामिल होंगे। अधिकाशं अभ्यार्थियों का परीक्षा केंद्र बिजनौर जिले में बनाया गया है।
पिछले वर्ष छात्रों को हुई थी परेशानी (UP Roadways)
पिछले वर्ष जिले के छात्रों का परीक्षा केंद्र अलीगढ़ जिले में बनाया गया था, जिस कारण अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए धक्के खाने पड़े थे। अभ्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए उन्हें राहत दिलाने के लिए रोडवेज डिपो ने परीक्षा के दौरान दो दिन इस मार्ग पर 20 बसों का संचालन करने का निर्णय लिया है, जिससे अभ्यार्थियों को राहत मिलने की उम्मीद है।
क्या बोले अधिकारी
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक का कहना है कि पीईटी परीक्षा के दौरान अभ्यार्थियों को राहत दिलाने के लिए बिजनौर के लिए 20 बसों का संचालन किया जाएगा। अभ्यार्थियों की संख्या को देखते हुए बसों को बढ़ाया भी जा सकता है।
बिजनौर के लिए सिर्फ दो ट्रेनों का सहारा
परीक्षा के दौरान अभ्यार्थियों को बिजनौर पहुंचने के लिए रात में मसूरी एक्सप्रेस और सुबह के समय सिद्वबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का सहारा मिलेगा। मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार को रविवार दोनों दिन स्लीपर कोच में 150 से अधिक व एटी थर्ड कोच में 50 सीटों की वेटिंग पहुंच गई है। जबकि सिद्वबली जनशताब्दी एक्सप्रेस में अभी भी रिजर्वेशन की सीटें खाली है। ट्रेनों का सहारा मिलने से अभ्यार्थियों को राहत मिल सकेगी।