CLOSE AD

GK Quiz बताएं ऐसा कौन सा फूल है जो 12 साल में एक बार खिलता है?

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: GK Quiz सामान्य ज्ञान पढ़ने से हर किसी को नई जानकारी और तथ्यों को हासिल करने में मदद मिलती है। साथ ही इससे आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी के लिए मदद मिलती है। ऐसे में हम लाए हैं कुछ जनरल नॉलेज के प्रश्न और उत्तर जिसके बारे में कम लोग ही जानते होंगे।

सवाल1- कौन सा पक्षी अपनी कमाल की नकल कौशल के लिए जाना जाता है? (GK Quiz)

जवाब1- तोता पक्षी अपनी कमाल की नकल कौशल के लिए जाना जाता है।

सवाल2- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सचिव का क्या नाम है? (GK Quiz)

जवाब2- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सचिव का नाम मधु रानी तेवतिया है।

सवाल3- कौन हैं Securities and Exchange Board of India के नए चीफ? (GK Quiz)

जवाब3- Securities and Exchange Board of India के नए चीफ तुहिन कांत पांडे हैं।

सवाल4- ट्राइफेड किस मंत्रालय के अंतर्गत एक संगठन है? (GK Quiz)

जवाब4 – ट्राइफेडजनजातीय मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

सवाल5- सरस आजीविका मेला 2025 का मेजबान कौन सा शहर है? (GK Quiz)

जवाब5- सरस आजीविका मेला 2025 का मेजबान नोएडा है।

सवाल6- किस देश में हाल ही में प्रसिद्ध तमिल कवि और दार्शनिक थिरुवल्लुवर की प्रतिमा का अनावरण किया गया? (GK Quiz)

जवाब6- फिलीपींस में प्रसिद्ध तमिल कवि और दार्शनिक थिरुवल्लुवर की प्रतिमा का अनावरण किया गया।

सवाल7- फरवरी 2025 की 18 तारीख को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कितने साल पूरे हो गये? (GK Quiz)

जवाब- फरवरी 2025 की 18 तारीख को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 9 साल पूरे हुए।

सवाल8- भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विश्वविद्यालय कहां स्थापित किया जायेगा?

जवाब8- महाराष्ट्र में भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विश्वविद्यालय कहां स्थापित होगा।

सवाल 9- कौन सा फूल है जो 12 साल में एक बार खिलता है ?

जवाब- नीलकुरुंजी फूल 12 साल में एक बार खिलता है।

सवाल10- शरीर की सबसे लंबी और सबसे बड़ी हड्डी का नाम बताएं?

जवाब10 -शरीर की सबसे लंबी और सबसे बड़ी हड्डी जांघ की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News