खबरवाला 24 न्यूज, हापुड़(साहिल अंसारी): आर.जी.पी.जी. कॉलेज मेरठ में आयोजित “युवा महोत्सव अभिव्यक्ति” के तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन “रंगोली” एवं “स्किट” (प्रहसन) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हापुड़ की छात्राओं के अतिरिक्त अन्य महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की। “नारी एक रूप अनेक” रंगोली प्रतियोगिता का विषय रखा गया जबकि स्किट प्रतियोगिता के लिए कोई विषय निर्धारित नहीं किया गया था।
रंगोली प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा संजना एवं तनिष्का को प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त हुआ तथा प्रहसन “आधुनिकीकरण” में भाग लेने वाली किरण, पूजा त्यागी, बरखा, कविता रानी, संजना, निशा, अर्शी इकबाल, खुशबू, काजल सभी छात्राओं को आर.जी.पी.जी. कॉलेज, मेरठ द्वारा सम्मानित किया गया। हापुड़ आगमन पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर साधना तोमर जी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा सभी को बधाई दी।