Khabarwala 24 News New Delhi : DSSSB MTS Recruitment 2024 10वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक कैंडिडेट चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के माध्यम से महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा, प्रधान लेखा, कार्यालय विधान सभा, सचिवालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, डीएसएसएसबी, आर्थिक और सांख्यिकी निदेशालय, योजना, प्रशिक्षण निदेशालय सहित विभिन्न विभागों के तहत एमटीएस के कुल 567 खाली पद भरे जाने हैं। इन पदों के लिए आवेदन 8 फरवरी से शुरू है और 8 मार्च अप्लाई करने की लास्ट डेट है।
योग्यता और उम्र सीमा (DSSSB MTS Recruitment 2024)
इन पदों के लिए 10वीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कुछ पदों के लिए आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। योग्यता व उम्र सीमा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी विज्ञापन को चेक कर सकते हैं।
100 रु आवेदन फीस (DSSSB MTS Recruitment 2024)
आवेदन फीस 100 रुपए निर्धारित की गई है। महिला, एससी व एसटी श्रेणी से संबंधित कैंडिडेट को आवेदन फीस के भुगतान से छूट दी गई है यानी की इन वर्ग के अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाएं। एमटीएस नोटिस के तहत दिए गए आवेदन लिंक पर। आवेदन पत्र भरें और डाक्यूमेंट अपलोड करें। फीस जमा करें और सबमिट करें।
ये रही चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन टियर 1 परीक्षा और डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा। एग्जाम ऑनलाइन मोड में होगा। चयन बोर्ड परीक्षा के आयोजन की तारीख उचित समय पर बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम सूचित करेगा। एग्जाम के लिए सभी सफल आवेदकों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थी को 18000 56900 रुपए सैलरी मिलेगी।