Khabarwala 24 News simbhaoli(Hapur): Dr. Ambedkar Jayanti गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ बीआर अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। मनमोहक शोभायात्रा निकालकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
मुख्य शोभायात्रा सिंभावली के कस्बा बक्सर में संविधान निर्माता भारत रत्न डा. बीआर अंबेडकर की जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा से पूर्व आंबेडकर चौक पर स्थित बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण और केक काटकर खुशी मनाई।
शोभा यात्रा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य रास्ते से होते हुए हरोड़ा मोड़ पहुंची और उन्हें वापस रेलवे रोड, सिंभावली मिल गेट और थाने के सामने से होते हुए हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में सुंदर-सुंदर झांकियां और देशभक्ति के गीतों पर लोग जमकर झूमे।
सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम (Dr. Ambedkar Jayanti)
शोभायात्रा के मद्देनजर पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम और थाना प्रभारी सिंभावली धर्मेन्द्र कुमार समेत भारी पुलिस बल के साथ शोभा यात्रा में मौजूद रहे।
यह रहे मौजूद (Dr. Ambedkar Jayanti)
इस मौके पर एस.पी. कर्दम, पी.के. वर्मा,अध्यक्ष राजकुमार हरित, उपाध्यक्ष सुभाष जाटव उर्फ टीटू, गजेंद्र, त्रिवेन्द्र कुमार, ललित कुमार, गंगा सरन, रविंद्र कुमार, लोकेश कुमार, इंद्रजीत, कृष्णचंद्र, मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र वर्मा उर्फ पूसी, देवपाल, बुध्दप्रिय, सोनू, वेद प्रकाश, जितेंद्र सिंह, सरदार कुंवर सिंह, देवेंद्र जाटव, भूपेंद्र कुमार, धर्मवीर सिंह, रूपलाल जाटव, नन्हे जटव, डॉ लखपत, सुमित कुमार, एडवोकेट विद्यासागर निमेष, गौरव कुमार, मोहित कुमार, छोटे जाटव आदि ग्रामीण मौजूद रहे है।