CLOSE AD

जिला पंचायत बोर्ड बैठक: 32 करोड़ बजट हुआ पास ,सार्वजनिक स्थानों पर लगेंगे वाटर कूलर

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24NewsHapur:

जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में लगभग 32 करोड़ रुपये का बजट पास हुआ। जिनमें धौलाना के यूपीसीडा स्थित औद्याेगिक क्षेत्र में दूषित पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण, यात्रियों के लिए टीनशेड और सार्वजनिक स्थानों सहित धार्मिक स्थलों पर वाटर कूलर लगाने के प्रस्तावों पर मोहर लगी। वहीं चार जिला पंचायत सदस्यों ने बैठक कर बहिष्कार करते हुए धरना दिया और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद शिकायत से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा गया।

शुक्रवार को बोर्ड बैठक जिला पंचायत कार्यालय में दोपहर को शुरू हुई। मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल , जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, विधायक गढ़ हरेंद्र तेवतिया, विधायक हापुड़ सदर विजयपाल आढ़ती की मौजूदगी में अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा ने बोर्ड बैठक की कार्यवाही शुरू की।

अपर मुख्य अधिकारी ने बोर्ड बैठक का एजेंडा पढ़कर सुनाया। बैठक में गत बोर्ड बैठक जो 29 अप्रैल 2022 को हुई थी उसकी पुष्टि की गई। मूल बजट वित्तीय वर्ष 2023-24 का आय और व्यय रखा गया। जिसके अंतर्गत बताया कि जिला पंचायत को निजी श्रोतों से प्राप्त आय पांच करोड़ 16 लाख में से वेतन, पेंशन, कार्यालय अन्य व्यय एवं निर्माण के लिए पांच करोड़ का प्राविधान है। वित्तीय बजट में प्राप्त होने वाले पंचम राज्य वित्त, 15वें वित्त अनुदान एवं ब्याज धनराशि लगभग 15 करोड़ 50 लाख रुपये, कार्तिक पूर्णिमा मेला गढ़ 2023 से दो करोड़ 80 लाख रुपये और वित्तीय वर्ष 2022-23 के अवशेष की धनराशि सहित कुल 32 कराेड़ 78 लाख 38 हजार मूल आय और व्यय के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए तैयार किया गया है।

जिसमें विकास खंड धौलाना में यूपीसीडा के औद्योगिक क्षेत्र में नायरा पेट्रोल पंप के चौराहे से कोका कोला कंपनी तक लगभग 1200 मीटर नाला निर्माण कराया जाएगा। जिला निधि की मद से विभिन्न धार्मिक स्थलों, सामाजिक प्रतिष्ठानों पर वाटर कूलर स्थापित किए जाएगे। वहीं यात्रियों के लिए विभिन्न स्थानों पर टीन शेड तैयार किए जाएगे। ग्राम हरनाथपुर कोटा में पुस्तकालय का निर्माण कराया जाएगा। जिला पंचायत की तरफ से जिले में यह पहला पुस्तकालय होगा।

जिला पंचायत सदस्य ने लगाया आरोप

बोर्ड बैठक शुरू होते ही जिला पंचायत सदस्य सुमित सिसोदिया ने बैठक नियमानुसार नहीं होने का आरोप लगाया। उन्होंने दो महीने में एक बैठक होनी चाहिए, लेकिन इस नियम की अनदेखी हो रही है।

यह रहे मौजूद

बैठक में जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप, बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता सहित जिला पंचायत सदस्य सुनीता, रविंद्र कुमार, सतीश प्रधान, फरहाना, आभा, उमेश देवी, शीतल, राशिद आदि मौजूद रहे।

इन जिला पंचायत सदस्यों ने दिया धरना :

– बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर चार जिला पंचायत सदस्यों ने धरना दिया। इनमें अर्जुन जाटव, रुचि यादव, सिमरन चौधरी, ममता जाटव मौजूद रहे। इनका आरोप है कि समयानुसार बोर्ड बैठक नहीं की गई है। कई ने बोर्ड की सूचना नहीं देने का आरोप लगाया। बाद में अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा ने मामला शांत कराते हुए सदस्यों से बैठक में सम्मिलित होने का अनुरोध किया, लेकिन सदस्य बहिष्कार कर लौट गए। इस दौरान शांति व्यवस्था के मद्​देनजर पुलिस तैनात रही।

42837147-0841-450c-b1a9-40cbe87b1125

sda
sda

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News