Khabarwala 24 News new Delhi: Digital Arrest डिजिटल अरेस्ट के बारे में तो सुना होगा, जिसमें आपके पास एक वीडियो या ऑडियो कॉल आएगा। इसमें सामने वाला शख्स आपके किसी परिवार के सदस्य के गिरफ्तार होने या उसका एक्सीडेंट होने की खबर देता है।
यहीं से इन ठगों का काम शुरू होता है। इसी तरह का एक मामला सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिस वाले की प्रोफाइल से परिवार को कॉल आया है। इस परिवार ने भी स्कैमर की चाल पहचानकर उसको ही उल्लू बना दिया।
काॅल पाकिस्तान नंबर से आया (Digital Arrest)
विदेशी नंबर से कोई कॉल आए तो वह एक स्कैम हो सकता है, इस बात को लेकर अक्सर सावधान किया जाता है। लेकिन फिर भी स्कैमर भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा लेते हैं। ऐसा ही एक मामला इंटाग्राम पर शिव अरोड़ा नाम के एक यूजर ने शेयर किया। जिसमें लिखा कि व्हाट्सएप पर उनके पास एक पाकिस्तानी नंबर से कॉल आई। जिस पर एक पुलिस अधिकारी की डिस्प्ले पिक्चर लगी थी। कॉल करने वाले ने दावा किया कि उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसको छोड़ने के लिए पैसे की मांग की गई।
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कैमर पूछता है कि आपके बेटे का क्या नाम है, मैं आपकी उससे बात करा देता हूं? इसपर शिव अरोड़ा चालाकी दिखाते हुए अपना ही नाम उसको बता देते हैं। स्कैमर शिव से जिद करता है कि लड़के की मां से बात कराओ। इसपर वह एक महिला को यह कहते हुए फोन पकड़ाते हैं कि पुलिस ने शिवा को गिरफ्तार कर लिया है।
https://www.instagram.com/reel/C-hVYlPBr-G/?utm_source=ig_web_copy_link
स्कैमर बेटा बनकर रोने लगा (Digital Arrest)
स्कैमर ने जैसे ही महिला की आवाज सुनी उसने कहा कि आपका बेटा आपसे बात करना चाह रहा है। इसके बाद एक दूसरा शख्स मम्मा-मम्मा कहते हुए रोने लगता है। इतना सुनते ही परिवार वाले सब हंसने लगते हैं। स्कैमर जान जाता है कि उसकी चाल को परिवार ने पहचान लिया है, जिसके बाद वह फोन काट देता है। इस तरह के कॉल के लिए लोगों को लगातार सावधान किया जा रहा है, ताकि वह इन स्कैम्स से बच सकें।