Khabarwala 24 News Dholana: Developed India Sankalp Yatra जनपद हापुड़ की धौलाना विधानसभा के ब्लॉक धौलाना के ग्राम मीरापुर व खैर पुर खैराबाद में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में लाभार्थियों/जनता को संबोधित कर केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को प्रणाम पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसोदिया ने ग्रामीणों को बताया कि किस प्रकार केंद्र व प्रदेश की सरकार प्रत्येक वर्ग को लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है। जो लाभार्थी इस यात्रा में सम्मिलित हुए उनसे उनका अनुभव साझा करते हुए सिसोदिया ने कहा कि कोई और सरकार कभी भी इस विषय में नहीं सोचती कि किस प्रकार प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति को लाभ मिले । बल्कि पहले की सरकारों की मुखिया तो यह कहते थे कि 1 रुपये अगर ऊपर से भेजा जाएगा तो नीचे केवल 15 पैसे ही पहुंचेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्पष्ट नजरिया और दृढ़ संकल्प ने यह कर दिखाया कि यदि 1 रुपये लाभार्थी को भेजा जाएगा तो उसके खाते में सीधा एक रुपया पहुंचेगा, बीच की मध्यस्थता को भाजपा सरकार ने समाप्त कर दिया है ।
यह रहे मौजूद (Developed India Sankalp Yatra)
इस अवसर पर अभियान के सह सयोजक मनोज गौतम, सचिन पुंडीर,हेमंत त्यागी,मनीष महश्वरी उपेंद्र राणा गांव प्रधान प्रदीप कुमार, सतीश प्रधान जी आदि रहे । जनपद में इस यात्रा को जिला महामंत्री श्यामेंद्र त्यागी देख रहे हैं।