CLOSE AD

Dewan Public School दीवान पब्लिक स्कूल में हुआ एजुकेटिंग पैरंट्स अबाउट एजुकेशन

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Dewan Public School दीवान पब्लिक स्कूल में सी.बी.एस.ई. के सौजन्य से “एजुकेटिंग पैरंट्स अबाउट एजुकेशन” विषय पर कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का इन्होंने किया शुभारंभ (Dewan Public School )

कार्यक्रम का शुभारंभ वेन्यू डायरेक्टर एवं प्रधानाचार्या शुभ्रा अवस्थी तथा रिसोर्स पर्सन डॉक्टर आशा शर्मा प्रधानाचार्या, सेंटहुड कान्वेंट स्कूल ग्रेटर नोएडा एवं गुंजन प्रधानाचार्या, दा डिवाइन मदर इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा के कर कमलों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

कार्यशाला का क्या था उद्देश्य (Dewan Public School )

इस कार्यशाला का उद्देश्य पठन- पाठन प्रक्रिया को उन्नत बनाना तथा बच्चों का समग्र विकास करना है। विशेषज्ञ ने बताया कि यह शिक्षकों का दायित्व है कि अभिभावक कौशल योग्यता के आधार पर अपने बालक के विकास को सुनिश्चित करें। कार्यशाला में अनेक विद्यालयों से आए 28 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया, जिसमें विद्यालय के शिक्षक भूपेंद्र शर्मा की प्रस्तुति की सभी के द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।

समकालीन शिक्षा के प्रति अभिभावकों को जागरूक करना होगा

आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्या शुभ्रा अवस्थी ने कहा कि बच्चों को शिक्षित करने से पूर्व हमें अभिभावकों को समकालीन शिक्षा के प्रति जागरूक करना होगा जिसके लिए हमारे शिक्षक मल्टी टैलेंटेड होने चाहिए, जिससे वे छात्रों की छोटी-छोटी समस्या को पहचान कर उनका तुरंत समाधान कर सकें।

Dewan Public School दीवान पब्लिक स्कूल में हुआ एजुकेटिंग पैरंट्स अबाउट एजुकेशन Dewan Public School दीवान पब्लिक स्कूल में हुआ एजुकेटिंग पैरंट्स अबाउट एजुकेशन Dewan Public School दीवान पब्लिक स्कूल में हुआ एजुकेटिंग पैरंट्स अबाउट एजुकेशन Dewan Public School दीवान पब्लिक स्कूल में हुआ एजुकेटिंग पैरंट्स अबाउट एजुकेशन Dewan Public School दीवान पब्लिक स्कूल में हुआ एजुकेटिंग पैरंट्स अबाउट एजुकेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News