Khabarwala 24 News New Delhi: Dadi Dance Viral Video हुस्न तेरा तौबा गाना खूब पॉपुलर हुआ। बड़ी संख्या में लोगों ने इस गाने पर डांस किया और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है लेकिन इस गाने पर दादियों के डांस ने धमाल मचा दिया है। विक्की कौशल भी दादियों का डांस देखकर तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए। वीडियो में करीब 6 बुजुर्ग महिलाएं हुस्न तेरा तौबा गाने पर डांस कर रही हैं।
वृद्धाश्रम का बताया जा रहा वीडियो (Dadi Dance Viral Video )
वायरल वीडियो कर्नाटक के एक वृद्धाश्रम का बताया जा रहा है। इस वीडियो में महिलाओं को एक जैसी साड़ी पहने हुए दिखाया गया है। सभी महिलाओं को विक्की कौशल द्वारा अभिनय किए गए हुस्न तेरा तौबा गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है।
विक्की कौशल ने वीडियो पर किए कमेंट्स (Dadi Dance Viral Video )
उम्र अधिक होने के कारण जहां लोग डांस और खेलकूद से दूरी बना लेते हैं, वहीं इन महिलाओं ने डांस करने की हिम्मत दिखाई, यही वजह है कि इनकी जमकर तारीफ हो रही है। विक्की कौशल ने इस वीडियो पर कमेंट्स करके इमोजी शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने दिल बनाया हुआ है। आम लोग भी इस वीडियो पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं।
यूजर्स ने किए कमेंट्स (Dadi Dance Viral Video )
दादियों के डांस को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि महिलाओं पर शायद ये गाना कुछ ज्यादा ही जमता है। एक ने लिखा कि ये वीडियो सबसे बेस्ट वीडियो में से एक है। एक अन्य ने लिखा कि बुजुर्गों को इस तरह की मस्ती करते देख दिल खुश हो गया है। एक ने लिखा कि भगवान आपको ऐसे ही गुलजार रखे, दादी आपने बेस्ट डांस किया है।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि जब बुजुर्ग खुश दिखते हैं तो परिवार में बहुत सकारात्मकता दिखाई देती है। एक अन्य ने लिखा कि दादियों का डांस देखकर सभी खुश हैं लेकिन हैरानी की बात है कि दादियां वृद्धाश्रम में रहने के लिए मजबूर क्यों हैं?