Noida Crime News ग्रेटर नोएडा में नशे की फैक्ट्री का भंडाफोड़, विदेशी लड़कियों के नाम चल रही थी 150 करोड़ की ड्रग्स फैक्ट्री

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Noida: Noida Crime News  यूपी के जनपद नोएडा पुलिस ने 150 करोड़ रुपये की ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चार विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 100 करोड़ का ड्रग्स और 50 करोड़ का माल बरामद किया है। इसके माध्यम से ड्रग्स बनाया जा रहा था। जांच के दौरान पता चला है कि जिस स्थान पर फैक्ट्री चल रही थी, उस स्थान का रेंट एग्रीमेंट लड़कियों के नाम पर है। यह लड़कियां भी विदेशी हैं और ग्रेटर नोएडा शहर की एक नामी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करती हैं। पुलिस की जांच में अभी तक इस मामले में दो लड़कियों के नाम और चार लड़कों के नाम शामिल हुए हैं। जिसमें से चारों लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस को कैसे मिली सफलता (Noida Crime News )

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि थाना ईकोटेक-1 प्रभारी अनुज कुमार, थाना दादरी प्रभारी सुजीत उपाध्याय और स्वाट टीम के प्रभारी यतेंद्र सिंह ने एक सूचना के आधार पर गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के पास से ओनय्कची फ्रैंक और इमैनुवल को गिरफ्तार किया था। इनके पास से पुलिस ने एक कार में रखी हुई एमडीएमए मादक पदार्थ बरामद की थी। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि ओमिक्रान-1 में स्थित एक मकान में वो लोग रहते हैं और वहां पर एमडीएमए समेत अन्य मादक पदार्थ बनाने की लोग फैक्ट्री चलाते हैं। इस सूचना पर आनन फानन में पुलिस टीम ने गहनता से मामले की जांच शुरू कर दी।

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उस मकान में छापामार कार्रवाई की। मकान में मौजूद इफेनयी जॅनबॉस्को और चिडी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बनी हुई कुल 26 किलो 670 ग्राम क्रिस्टल (एमडीएमए पाउडर) बरामद किया। इसके अलावा पुलिस ने अवैध रूप से मादक पदार्थ बनाने में प्रयोग होने वाले कच्चा माल, उपकरण, रासायनिक माल, रसायन और दो कारें भी बरामद हुई है।

पुलिस टीम को दिया 25 हजार रुपये का इनाम (Noida Crime News )

इस मामले का पर्दाफाश कर आरोपियों गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम को पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर द्वारा 25 हजार रूपये से पुरूस्कृत किया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News

CLOSE AD