मुंबई, 5 नवंबर (khabarwala24)। मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने एक बड़े ड्रग्स मामले में वांछित अपराधी अहमद मोहम्मद शफी शेख उर्फ अकबर खाऊ को ओडिशा से गिरफ्तार किया है। अकबर खाऊ आदतन अपराधी है और ड्रग्स तस्करी में लंबे समय से सक्रिय रहा है।
घाटकोपर एएनसी यूनिट ने पिछले दिनों 64 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी ड्रग्स) जब्त की थी, जिसकी कीमत करीब 12.8 लाख रुपए है। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(सी), 22(3), 22 (सी) और 29 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। सबसे पहले आरोपी फरीद रहमतुल्ला शेख उर्फ फरीद चूहा को गिरफ्तार किया गया। जांच में पता चला कि अकबर खाऊ इस साजिश का मुख्य सहयोगी था। वह फरार हो गया था।
गुप्त सूचना मिली कि अकबर ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के राजगांगपुर में छिपा है। एएनसी ने तुरंत कार्रवाई की। वरिष्ठ अधिकारियों की मंजूरी के बाद एक टीम ओडिशा भेजी गई। 1 नवंबर को राजगांगपुर के रब्बानी चौक पर पुलिस ने उसे दबोच लिया।
स्थानीय कोर्ट ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई भेजने की अनुमति दी। मुंबई लाकर उसे सेशन कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 7 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। अब पूछताछ जारी है।
पुलिस का कहना है कि अकबर खाऊ मुंबई के ड्रग्स नेटवर्क में अहम कड़ी था। वह सप्लाई और वितरण में शामिल था। फरीद चूहा के साथ मिलकर उसने कई बार ड्रग्स की खेप शहर में पहुंचाई। एएनसी घाटकोपर यूनिट ने इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता बताया है।
अब तक इस मामले में दो आरोपी पकड़े जा चुके हैं और 64 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई है। पुलिस को शक है कि नेटवर्क में अन्य लोग भी शामिल हैं। उनकी तलाश की जा रही है। जांच में ड्रग्स की सप्लाई चेन, फंडिंग और ग्राहकों की जानकारी जुटाई जा रही है।
मुंबई पुलिस ने बयान जारी कर कहा, “हम ड्रग्स माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रहे हैं। कोई भी छिप नहीं सकता।”
एएनसी प्रमुख ने टीम की तारीफ की और कहा कि ओडिशा तक पहुंचकर गिरफ्तारी दिखाती है कि अपराधी कितनी भी दूर भागें, कानून उन्हें पकड़ लेगा।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















