मुंबई, 5 नवंबर (khabarwala24)। महाराष्ट्र साइबर क्राइम ने 58 करोड़ रुपए के चर्चित डिजिटल अरेस्ट साइबर फ्रॉड मामले में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस तरह अब तक इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की कुल संख्या बढ़कर 26 हो गई है।
महाराष्ट्र साइबर क्राइम के अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए नए आरोपी कभी बैंक अकाउंट होल्डर तो कभी मीडिएटर के रूप में काम कर रहे थे। जांच में पता चला है कि ठगी से प्राप्त रकम इन लोगों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई थी, जिसके बदले उन्हें कुल रकम का 1 से 5 प्रतिशत तक कमीशन देने का वादा किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि इस साइबर फ्रॉड में शामिल नेटवर्क कई राज्यों तक फैला हुआ है और कई फर्जी दस्तावेजों के जरिए बैंक अकाउंट खोले गए थे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ठगी की शेष राशि कहां ट्रांसफर की गई और मुख्य साजिशकर्ता कौन है। जांच में और भी गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।
इससे पहले, 28 अक्टूबर को इसी मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने छह और आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
महाराष्ट्र साइबर सेल की जांच में खुलासा हुआ कि ठगों ने पीड़ित दंपत्ति को सरकारी अधिकारी बनकर धमकाया और उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर उनकी पूरी जमा पूंजी इंडोनेशिया स्थित एक बैंक खाते में ट्रांसफर कराई। जांच में सामने आया है कि यह वही विदेशी खाता है जिसके माध्यम से पिछले 14 महीनों में 513 करोड़ रुपए से अधिक का लेनदेन किया गया है। इस खाते में मनी लॉन्ड्रिंग और क्रिप्टोकरेंसी के जरिए रकम विदेश भेजी गई।
महाराष्ट्र साइबर सेल का कहना है कि पूछताछ में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले साइबर नेटवर्क के कई और लिंक सामने आ रहे हैं। पुलिस अब विदेशी एजेंसियों की मदद से इंडोनेशिया के बैंक खाते और उसके ट्रांजैक्शन की गहराई से जांच कर रही है।
अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी ऑनलाइन जांच, कॉल या कानूनी नोटिस के नाम पर भयभीत न हों और ऐसे मामलों में तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















