CLOSE AD

Noida गैंगस्टर रणदीप भाटी समेत चार को आजीवन कारावास, सपा नेता चमन भाटी हत्याकांड का मामला

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Noida Khabarwala 24 News Noida: गैंगस्टर माफिया रणदीप भाटी रिठौरी और उसके गैंग के कुख्यात चार सदस्यों को यहां की जिला एवं सत्र न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। इन लोगों ने साल 2013 में समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य चमन भाटी की घर में घुसकर हत्या कर दी थी।

क्या है पूरा मामला

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चमन भाटी की 24 अप्रैल 2013 को ग्रेटर नोएडा के डाबरा गांव में घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। आरोप था कि रणदीप रिठौरी समेत पांच हमलावरों ने गोली मारकर हत्या की थी। बताया गया था कि हमलावर चमन भाटी के घर की चारदीवारी फांद गए थे और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। जिला शासकीय अधिवक्ता (अपराध) ने बताया कि यह हमला ऐसे दिन हुआ जब उनकी सुरक्षा में लगे दो गनर छुट्टी पर थे। चमन भाटी पहले प्रॉपर्टी व्यवसाय में थे। उनकी जान को खतरा होने के कारण सरकार की ओर से गनर उपलब्ध कराए गए थे।

चमन के बहनोई की 2012 में हुई थी हत्या

चमन भाटी के बहनोई की कुछ हमलावरों ने साल 2012 में गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस हत्याकांड में गांव के तत्कालीन प्रधान बिल्लू सिंह और उसके बेटे को आरोपी बनाया गया था।

कौन कौन हैं दोषी आरोपी

रणदीप भाटी रिठौरी
कुलवीर भाटी
उमेश पंडित
योगेश डाबरा

किन आरोपियों को किया दोष मुक्त

जुगला
यतेन्द्र
हरेंद्र

Noida गैंगस्टर रणदीप भाटी समेत चार को आजीवन कारावास, सपा नेता चमन भाटी हत्याकांड का मामला Noida गैंगस्टर रणदीप भाटी समेत चार को आजीवन कारावास, सपा नेता चमन भाटी हत्याकांड का मामला Noida गैंगस्टर रणदीप भाटी समेत चार को आजीवन कारावास, सपा नेता चमन भाटी हत्याकांड का मामला Noida गैंगस्टर रणदीप भाटी समेत चार को आजीवन कारावास, सपा नेता चमन भाटी हत्याकांड का मामला Noida गैंगस्टर रणदीप भाटी समेत चार को आजीवन कारावास, सपा नेता चमन भाटी हत्याकांड का मामला Noida गैंगस्टर रणदीप भाटी समेत चार को आजीवन कारावास, सपा नेता चमन भाटी हत्याकांड का मामला Noida गैंगस्टर रणदीप भाटी समेत चार को आजीवन कारावास, सपा नेता चमन भाटी हत्याकांड का मामला Noida गैंगस्टर रणदीप भाटी समेत चार को आजीवन कारावास, सपा नेता चमन भाटी हत्याकांड का मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News