हैदराबाद, 2 दिसंबर (khabarwala24)। साइबर अपराध के खिलाफ तेलंगाना साइबर सिक्योरिटी ब्यूरो ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अब तक साइबर फ्रॉड के शिकार पीड़ितों को 350 करोड़ रुपये से अधिक की रकम वापस दिलाई है।
ब्यूरो की निदेशक शिखा गोयल ने मंगलवार को बताया कि पूर्ण रूप से कार्यात्मक ब्यूरो बनने के बाद से हमने 2.44 लाख नेशनल साइबरक्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल शिकायतों को संभाला, 58,244 एफआईआर दर्ज कीं और साइबर धोखाधड़ी के पीड़ितों को 350 करोड़ रुपये से अधिक की वापसी निष्पादित की।
उन्होंने कहा कि जहां पूरे देश में साइबर अपराध में 29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, वहीं तेलंगाना में साइबर अपराध में 8 प्रतिशत की कमी देखी गई है और वित्तीय नुकसान में भी 30 प्रतिशत की गिरावट हुई है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह कमी सिर्फ 6 प्रतिशत रही।
शिखा गोयल के अनुसार यह सफलता कई सुधारात्मक कदमों का परिणाम है, जिनमें शामिल हैं, 1930 हेल्पलाइन को अपग्रेड करना, पुट ऑन होल्ड मैकेनिज्म को मजबूत करना और उच्च न्यायालय के सहयोग से मॉडल रिफंड सिस्टम विकसित करना।
वे ब्यूरो द्वारा शुरू की गई “फ्राउड का फुल स्टॉप” नामक राज्यव्यापी साइबर जागरूकता मुहिम के शुभारंभ के अवसर पर बोल रही थीं। यह छह सप्ताह का गहन अभियान नागरिकों को डिजिटल सुरक्षा कौशल और साइबर फ्रॉड से बचाव के व्यावहारिक तरीकों के प्रति जागरूक करने पर केंद्रित है। उन्होंने नागरिकों को साइबर सुरक्षा को “दैनिक आदत” बनाने की सलाह दी।
तेलंगाना पुलिस महानिदेशक शिवाधर रेड्डी ने कहा कि साइबर अपराध को प्रत्येक यूनिट में मुख्य पुलिसिंग प्राथमिकता के रूप में लिया जाना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्देशों का उल्लेख करते हुए सभी जिलों में ब्यूरो के साथ मजबूत समन्वय बनाए रखने और जागरूकता कार्यक्रमों को थानों, एसडीपीओ, और जिला स्तर तक लगातार चलाने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को डिजिटल गिरफ्तारी, निवेश फ्रॉड, वेश बदलकर धोखाधड़ी, ओटीपी फ्रॉड, लोन ऐप उत्पीड़न और सोशल मीडिया ब्लैकमेलिंग जैसे प्रमुख साइबर अपराध तरीकों के बारे में जागरूक करना बेहद जरूरी है।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















