Khabarwala24NewsGarhmukteswar : Patrol पंपों से डीजल लेकर पैसे दिए बिना फरार होने गिरोह के सदस्य 24600 रुपये का डीजल लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मेरठ के जागृति विहार निवासी राजीव कुमार बंसल ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनके Patrolपम्प सरूरपुर फीलिंग पाइन्ट से पर एक VERNA गाडी आई। जिसमें सवार लोगों ने 24600 रुपये का डीजल 5 केन मे भरवाया और गाड़ी लेकर भाग गया। जिसकी सूचना 112 पर काम करके भी दी गई। थाना प्रभारी निरीक्षक सोहनवीर सिंह ने बताया कि घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
कई दिनों से सक्रिय है गिरोह
हापुड़ जिले और आसपास के जिलों में Patrol पेट्रोल पंपों से डीजल लेकर फरार होने वाला गिरोह सक्रिय है। पिछले पंद्रह दिनों में इन तीनों जिलों में कार सवार बदमाशों ने 11 वारदातों को अंजाम दिया है। पेट्रोल पंप मालिकों ने बताया कि सफेद रंग की एक आई 20 और वर्ना कार पेट्रोल पंपों पर पहुंचती है। कार सवार दो या तीन लोग खुद को हाईवे पर काम करने वाले बताकर कार में रखी कैन में डीजल भरवाते हैं। करीब 28 से 30 हजार का डीजल इस कैन में आता है। इसके बाद ये कार में भी पेट्रोल फुल कराते हैं और मौका पाते ही कार स्टार्ट कर फरार हो जाते हैं।
