CRIME NEWS KHABARWALA NEWS,Hapur:थाना धौलाना पुलिस ने सोमवार देर रात मसूरी-गुलावठी औद्योगिक क्षेत्र स्थित कबाड़ी के गोदाम में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। मौके से अंतरराज्यीय गिरोह के दो हिस्ट्रीशीटर गांव शेखपुर खिचरा के शहजाद उर्फ मुंडारी, देहरा के अफजाल और शेखपुर के शहजाद को गिरफ्तार किया है। फैक्ट्री से 21 तमंचे, नौ अधबने तमंचे, दो पोनिया, एक रिवाल्वर, एक एलईडी लाइट, 23 लोहे की नाल, हथौड़ी, ड्रिल मशीन, भट्ठी पंखा, चार आरी ब्लैड, दो पेचकस समेत हथियार बनाने में प्रयुक्त अन्य उपकरण बरामद हुए हैं।
क्या है मामला
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि सोमवार रात धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि मसूरी-गुलावठी औद्योगिक क्षेत्र स्थित कबाड़ी के गोदाम में कुछ आरोपित अवैध हथियार बना रहे हैं। सूचना के बाद वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखकर आरोपितों ने फरार होने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने हथियार तस्कर गिरोह के तीनों शातिर सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है।
शातिर अपराधी है पकड़े गए आरोपी
गिरोह का सरगना शहजाद है। उसके खिलाफ गाजियाबाद के विभिन्न थानों में पुलिस मुठभेड, गोकशी, चोरी, आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में 22 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, अफजाल व शहजाद उर्फ मुंडारी दोनों धौलाना थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। अफजाल के खिलाफ हापुड़ व बुलंदशहर के विभिन्न थानों सात मुकदमे दर्ज हैं। शहजाद उर्फ मुंडारी के हापुड़ के विभिन्न थानों में आठ मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस से बचने के लिए बदलते हैं ठिकाना
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि करीब पांच दिन पहले इन्होंने कबाड़ी के गोदाम में हथियार बनाने शुरू किए थे। पुलिस से बचने के लिए वह कुछ दिनों के अंदर ही अपना ठिकाना बदल देते थे।