Khabarwala24 News Simbhaoli (Hapur) : Crime News सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर खुड़लिया के निकट दिल्ली-लखनऊ हाईवे को पार कर रहे एक युवक को पीछे से आए अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इससे पहले ही युवक की मौत की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
क्या है मामला
गांव का रहने वाला सोनू मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। मंगलवार की देर रात को वह मजदूरी कर घर लौट रहा था। जैसे ही वह गांव के निकट स्थित दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर पहुंच कर सड़क पार करने लगा। तभी पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से वह घायल हो गया। मौके पर थाना पुलिस पहुंची और उसको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन इससे पहले ही युवक की मौत हो गई।
परिजन में मचा कोहराम
युवक की मौत की जानकरी परिजन को दी गई। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।