Sunday, January 19, 2025

Crime news दो प्रेमियों के साथ कमरे में थी बहू, सास ने दरवाजे पर जड़ दिया ताला, फिर……

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24 News Maharajganj Crime news :पति के विदेश जाने के बाद महिला के दो युवकों से अवैध संबंध बन गए । वह उन्हें अपनी ससुराल भी बुलाने लगी थी। सास ने बहू को दोनों युवकों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा लिया। इसके बाद गांव में जमकर हंगामा हुआ। सामने आया कि दोनों युवक महिला के मायके पक्ष के हैं।

क्या है मामला

पति काम की तलाश में विदेश गया हुआ था। इस दौरान पत्नी का अपने मायके आना-जाना ज्यादा होने लगा। उसके मायके पक्ष के दो लोगों से उसके अवैध संबंध हो गए। महिला उन्हें घर भी बुलाने लगी। इतना ही नहीं उसने अपने दोनों प्रेमियों को ससुराल में भी बुला लिया। तीनों को एक कमरे में आपत्तिजनक हालत में महिला की सास ने देख लिया। फिर पुलिस को बुलाकर तीनों के उनके हवाले कर दिया । हैरान करने वाला यह मामला यूपी के महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां पर रहने वाले परिवार के युवक की शादी पड़ोस के गांव में रहने वाली युवती से हुई थीय़ शादी के बाद युवक रोजगार के लिए सऊदी अरब चला गया। पति के विदेश जाने के चलते उसकी पत्नी का अपने मायके में आना-जाना ज्यादा होने लगा। इस दौरान उसका मायके पक्ष के दो लोगों से अवैध संबंध हो गया। बताया गया कि महिला उनसे मिलने के लिए मायके लगातार जाने लगी।

ससुराल में बुला लिए प्रेमी

महिला ने अपने दोनों प्रेमियों को मिलने के लिए ससुराल बुलाया हुआ था। वह उनके साथ कमरे में मौजूद थी। इसी बीच महिला की सास वहां पहुंच गई। कमरे से आ रही आवाजों को सुन कर जब उसने झांका तो उसके होश ही उड़ गए।

कमरे में जड़ा ताला, बुलाई पुलिस

सास ने यह सब नजारा देखा और कमरे का ताला लगाकर तीनों को बंद कर दिया और डायल 112 पर फोन करके पुलिस को बुला लिया। सूचना मिलने पर पुलिस जब गांव पहुंच। सास ने सारी बात पुलिस को बताई। पुलिस के सामने कमरे का दरवाजा खोला गया। बहू और दोनों युवकों को सास ने पुलिस के हवाले कर दिया। महाराजगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Crime news दो प्रेमियों के साथ कमरे में थी बहू, सास ने दरवाजे पर जड़ दिया ताला, फिर...... Crime news दो प्रेमियों के साथ कमरे में थी बहू, सास ने दरवाजे पर जड़ दिया ताला, फिर...... Crime news दो प्रेमियों के साथ कमरे में थी बहू, सास ने दरवाजे पर जड़ दिया ताला, फिर......

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles