Khabarwala24NewsHapur CRIME NEWS::थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव की युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि 16 मार्च की रात एक गांव में रहने वाले व्यक्ति की पुत्री संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। तलाश के दौरान परिजन ने युवती को सकुशल बरामद कर लिया था।युवती ने स्वजन को बताया था कि गांव अब्दुल्लापुर मोड़ी का रहने वाला महबूब उसे घर से अपहृत कर ले गया था।
आरोपित उसे गांव के जंगल स्थित एक बाग में लेकर पहुंचा था। जहां आरोपित ने डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। मामले में स्वजन की तहरीर पर 24 मार्च को मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने युवती की मेडिकल जांच भी कराई थी। लगातार पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी थी।बुधवार को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।