Sunday, January 26, 2025

Crime Hapur News : फोन पर जान से मारने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24News Hapur : Crime Hapur News कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बुलंदशहर रोड स्थित मोहल्ला करीमपुरा निवासी हाजी नईम ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पिता शहीद अहमद सामाजिक व्यक्ति है तथा अपने निवास स्थान से लोगो की मदद करने का कार्य करते है । उसके पिता ने वर्ष 2021 में मोहल्ले के व्यक्तियों की मदद करने कार्य किया जिस कारण मोहल्ले के रहने वाले नदीम, नफीस उर्फ अमन , फुरकान रंजिश रखने लगे और उक्त लोगों को यह आभाष हुआ कि उक्त लोगो पर वादी द्वारा मुकदमें मेरे पिता द्वारा पंजीकृत कराये गए है परन्तु वास्तविक में ऐसा नही है

रिपोर्ट में बताया गया कि नदीम ने हमजा के फोन पर उसके पिता को गन्दी गन्दी गालिया देकर जान से मारने की धमकी दी । जिसकी रिकार्डिंग उसके के पास सुरक्षित है तथा नफीस उर्फ अमन उसके पिता को खुलेआम धमकी दे रहा है कि मौका मिलते ही उसके पिता को जान से मार देगा। तथा फुरकान रंजिश के कारण इसके पिता पर हापुड़ अथवा अन्य जिलों में झूठी घटना पर आधारित मुकदमा पंजीकृत कराने की फिराक में है जिस कारण वह और उसके पिता व परिवार काफी भयभीत व डरा हुआ है । रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह लोग आपराधिक बदमाश, मुठमर्द किस्म के व्यक्ति है तथा हापुड अथवा अन्य जिले में कई मुकदमें दर्ज है तथा ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहते है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Crime Hapur News : फोन पर जान से मारने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज

Crime Hapur News : फोन पर जान से मारने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज

Crime Hapur News : फोन पर जान से मारने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles