Monday, March 17, 2025

कचहरी शूटआउट का आरोपी एक लाख रुपये का इनामी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: कचहरी शूटआउट मामले में वांछित एक लाख के इनामी बदमाश शुभम पंडित के साथ बाबूगढ़ पुलिस की शनिवार की दोपहर मुठभेड़ हो गई। बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि इससे पहले पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश मनोज भाटी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था जबकि उसके साथी एक लाख रुपये के इनामी अंकित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस को एक गोपनीय सूचना मिली थी कि कचहरी के बाहर जो हत्याकांड हुआ था। उसमें वांछित अभियुक्त शुभम पंडित अपने किसी साथी के पास मिलने आ रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर ली। जैसे ही उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया वह रेलवे ट्रेक के किनारे भागने लगा और पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। पुलिस ने भी आत्मरक्षा के लिए आवश्यक बल प्रयोग करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पैर में गोली लगी है। पकड़ा गया बदमाश शुभम उर्फ शुभम पंडित है जो एक लाख रुपये का इनामी था। पिछले वर्ष अगस्त माह में कचहरी के बाहर जो हत्याकांड हुआ था उसमें वांछित चल रहा था। मुठभेड़ के दौरान एक गोली पुलिस की कार में भी लगी है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बदमाश के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है। बदमाश के कब्जे से पिस्टल बरामद की गई है।

16 अगस्त को हुआ था कचहरी शूटआउट

बता दें कि पिछले वर्ष 16 अगस्त को बदमाशों ने हापुड़ कचहरी में पेशी पर आए हरियाणा निवासी लखन की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 18 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जिनमें शार्प शूटर एक लाख के इनामी बदमाश मनोज भाटी को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था जबकि उसके साथी अंकित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और सुनील और मनीष के खिलाफ एनएसए में कार्रवाई की। शनिवार को पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान शुभम पंडित को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles