Khabarwala 24 News Hapur: (संजय अग्रवाल) Chandi Mandir Hapur श्री चंडी मंदिर प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी और सदस्यों की रविवार को बैठक हुई। जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई। खास बात यह रही है कि श्री चंडी मंदिर प्रबंधक कमेटी में नए आजीवन सदस्य बनाए जाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई। इस प्रस्ताव को लेकर पिछले कई दिनों में शहरवासियों में चर्चा हो रही थी।
प्रस्तावों पर हुई चर्चा (Chandi Mandir Hapur)
श्री चंडी मंदिर में श्री चंडी मंदिर प्रबंधक कमेटी की बैठक हुई। जिसमें मंदिर में नए आजवीन सदस्य बनाए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नए आजीवन सदस्य बनाए जाएंगे इसके लिए 51 हजार रुपये आजीवन सदस्यता शुल्क रखा गया है। खास बात यह है कि कोई भी सनातनी श्री चंडी मंदिर में निर्धारित शुल्क जमा करके आजीवन सदस्यता ले सकता है। इसके अलावा मंदिर समिति के पदाधिकारी और सदस्यों ने मंदिर हित में अन्य प्रस्तावों पर चर्चा की गई।
श्रद्धालुओं को नहीं होने दिया जाएगा परेशान-नवनीत (Chandi Mandir Hapur)
श्री चंडी मंदिर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष नवनीत कुमार कली वालों ने बताया कि वर्तमान कमेटी श्रद्धालुजनों के सहयोग से मंदिर के चहुंमुखी विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। पूरा प्रयास रहेगा कि मंदिर में आने वाली किसी भी श्रद्धालु को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
यह रहे मौजूद (Chandi Mandir Hapur)
प्रधान नवनीत कुमार कली वाले, उप प्रधान जयप्रकाश वर्मा मन्नी, कार्यकारी मंत्री मोहित जैन अचार वाले, कोषाध्यक्ष संजीव विजय गुप्ता, लोकेश गुप्ता, अमित सिम्पल, आशुतोष रस्तोगी, विशाल मित्तल, जयभगवान गौतम, संजीव आढ़ वाले, विकास शर्मा गुड्डू, अखिल उर्फ सोनू समेत अनेक पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।