खबरwala 24 न्यूज हापुड़: स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 में जिले का शानदार प्रदर्शन हो इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) प्रेरणा सिंह ने बुधवार को विकास खंड हापुड़ के सभागार में अधिकारियों, ग्राम पंचायत सचिवों और ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने उम्मीद जताई की सभी पूरी ताकत से कार्य कर जिले को स्वच्छ सर्वेक्षण में देश में प्रथम स्थान पर लाएंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए सभी को युद्ध स्तर पर पूरे मनोयोग के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम स्तरीय स्व मूल्यांकन एवं सहभागी आंकलन का कार्य 25 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए। शासन की ओर से दिसंबर के अंत तक इसे पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है।
स्वच्छ सर्वेक्षण के प्रथम चरण के बाद दूसरा चरण प्रारंभ होगा। दूसरे चरण में एमआईएस और डायरेक्ट आबजरवेशन पर होगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि पुरस्कार के लिए तीन श्रेणियों में पंचायतों का चयन किया जाएगा। प्रथम श्रेणी में 2000 तक की आबादी वाली ग्राम पंचायतों को, दूसरी श्रेणी में 2000 से 5000 की आबादी वाली ग्राम पंचायतों को और तीसरी श्रेणी में 5000 से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों को रखा गया है। जिले स्तर पर, राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर तीनो श्रेणियों में पुरष्कृत किया जाएगा।
प्रशिक्षण में यह रहे मौजूद
प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी हापुड़, सहायक विकास अधिकारी पंचायत , विकास खंड के सभी ग्राम पंचायत सचिव और ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए चुने गए ग्रामों के प्रधान मौजूद रहे।
कितने मिलेंगे अंक
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि ग्रामों का स्व मूल्यांकन 500 अंकों का है। इसमें 100 अंक प्रचार प्रसार, क्षमता वर्धन और समग्र स्वच्छता पर किए गए कार्यों के लिए है। इसी तरह 150 अंक ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और 150 अंक ग्रे वाटर प्रबंधन पर है। 100 अंक मलीय प्रबंधन पर है। सभी को स्व मूल्यांकन का कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए।