Khabarwala24News Hapur CBSE EXAM:सीबीएसई परीक्षा में शहर के मेधावी छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। परिजन के साथ साथ स्कूलों के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और शहरवासियों ने उनके प्रदर्शन पर बधाई दी है।
विनायक (छावनी वाले) ने मारी बाजी, 94 प्रतिशत अंक किए प्राप्त
नगर के मोहल्ला दादाबाड़ी निवासी स्वर्गीय सतेंद्र कुमार छावनी वाले के पौत्र एवं मोहित अग्रवाल छावनी वाले के पुत्र विनायक अग्रवाल ने CBSE EXAM की 10 वीं की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार और स्कूल का नाम रोशन किया। विनायक के पिता मोनी अग्रवाल (छावनी वाले, माता आस्था अग्रवाल व परिवार के अन्य सदस्यों और मोहल्लेवासियों ने विनायक को शुभकामना दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। विनायक अग्रवाल दिल्ली पब्लिक स्कूल का छात्र है।
तनीशी ने किया शानदार प्रदर्शन, प्राप्त किए 96 प्रतिशत अंक
नगर के मोहल्ला कलेक्टर गंज निवासी अमित आहूजा (सोनू गुरुबक्श साइकिल वाले) की पुत्री तनीशी आहूजा ने कक्षा 12 वीं की CBSE EXAM परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। तनीशी के पिता अमित आहूजा और उनकी माता जी रुपाली आहूजा ने पुत्री के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन पर उसे बधाई दी है। अन्य परिजन, कालोनीवासियों ने भी उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। तनीशी गाजियाबाद के गुरुकुल दा स्कूल की कक्षा 12 वीं की छात्रा है। तनीशी के दादा सुरजीत सिंह ने पौत्री के शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी है।
अपूर्वा शर्मा ने 95.83 प्रतिशत अंक पाकर मारी बाजी
CBSE की दसवीं की परीक्षा में अपूर्वा शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 95.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। मोदीनगर रोड स्थित श्रीमती ब्रहमा देवी स्कूल की छात्रा अपूर्वा शर्मा की इस कामयाबी पर स्कूल की प्रधानाचार्या और शिक्षकों ने बधाई दी है। अपूर्वा के पिता संजीव कुमार शर्मा और माता जी सविता शर्मा व अन्य परिजन ने उन्हें बधाई दी है।