RIL Share Buy Family अचानक घर से मिला एक पेपर, पता चला-30 साल पहले खरीदे थे RIL के शेयर, अब हो गए मालामाल

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi : RIL Share Buy Family एक शख्स को घर में अचानक एक दस्तावेज मिल गिया उसे समझ में नहीं आया है कि आखिर ये है क्या? उस शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर शेयर करते हुए एक्सपर्ट्स से मदद मांगी। आखिर इस दस्तावेज का क्या हो सकता है? Rattan Dhillon नाम के एक यूजर ने X पर लिखा, ‘हमें ये पेपर्स घर पर मिले हैं, लेकिन मुझे शेयर बाजार के बारे में कोई जानकारी नहीं है। दरअसल, Rattan Dhillon ने शेयर खरीदने के दो दस्तावेज शेयर किए हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के 30 शेयर खरीदे थे (RIL Share Buy Family)

कोई एक्सपर्ट हमें ये सलाह दें कि क्या ये शेयर अभी भी हमारे पास हैं? पेपर में लिखा हुआ है। उनके परिवार ने 1987 से 1992 के बीच में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के 30 शेयर खरीदे थे। पहले 1987 में 20 शेयर और फिर 1992 में 10 शेयर खरीदे थे, जिसकी कीमत उस समय 10 रुपये प्रति शेयर थी लेकिन ये डॉक्यूमेंट्स करीब 30 साल पुरानी है और उस समय डिजिटल फॉर्मेट नहीं था। शेयर खरीदने पर इसी तरह के बॉन्ड जारी किए जाते थे।

मौजूदा कीमत करीब 11.88 लाख रुपये (RIL Share Buy Family)

यानी रतन के परिजन ने करीब 30 साल पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के करीब 30 शेयर खरीदे थे, जो ये दस्तावेज बता रहा है लेकिन अब सवाल उठता है कि इस समय इस शेयर की कितनी कीमत है? एक यूजर कमेंट कर बताया कि पिछले करीब 30 साल में RIL के शेयर 3 स्प्लिट और दो बार बोनस दिए हैं, उस हिसाब से आज की तारीख में शेयर की संख्या बढ़कर करीब 960 होनी चाहिए। मौजूदा RIL के प्राइस से मल्टीपल करें तो कीमत करीब 11.88 लाख रुपये होती है।

सामने आते रहते हैं इस तरह के मामले (RIL Share Buy Family)

यानी करीब 30 साल पहले Rattan Dhillon के परिजन ने RIL के 30 शेयर करीब 300 रुपये में खरीदे थे, जिसकी अब कीमत बढ़कर 11.88 लाख रुपये हो चुकी है। दरअसल, इस तरह मामले सामने आते रहते हैं। किसी के दादा या पिताजी ने फिजिकल फॉर्मेट में शेयर खरीदे थे और घरवालों को इस बारे में जानकारी नहीं थी। कई दशक के बाद घर की साफ-सफाई या किसी अन्य तरह से वो दस्तावेज बेटे-पोते को मिल गया, जिसकी कीमत करोड़ों तक पहुंच चुकी है।

दो दशक पहले निवेश से बने मालामाल (RIL Share Buy Family)

बता दें, पहले फिजिकल फॉर्म में ही शेयर खरीदे-बेचे जाते थे और बहुत कम लोग होते थे जो शेयर में निवेश करते थे लेकिन करीब दो दशक पहले शेयर बाजार में निवेश करने वाले आज मालामाल हो गए हैं। कई यूजर्स ने शेयर के पेपर को देखकर मजेदार कमेंट किए हैं। एक ने लिखा है कि आपकी लॉटरी लग गई। आप रातो-रात लखपति बन गए। एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आपका मौज हो गया भाई साहब।’

डिजिटल फॉर्म में ट्रांसफर करवाना होगा (RIL Share Buy Family)

एक यूजर ने लिखा, ‘रतन भाई और अच्छे से घर को छान मारो, क्या पता MRF के शेयर्स के भी कुछ पेपर निकल आए। गौरतलब है कि रतन को सबसे पहले इस दस्तावेज को डिजिटल फॉर्म में ट्रांसफर करवाना होगा। इसके लिए जिसके नाम पर ये शेयर्स हैं, उनके दस्तावेज और परिजन के डॉक्यूमेंट्स सबमिट करना होगा। फिर ये शेयर Demat Account में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। जिसके बाद परिजन इसे कैश करवा सकते हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-