Khabarwala 24 News New Delhi: BSP Candidate List बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी कर दी है, जिसमें 11 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। इस लिस्ट में बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का नाम भी शामिल है। बीएसपी ने श्रीकला रेड्डी को जौनपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है। बसपा ने इसके अलावा मायावती ने मैनपुरी सीट से अपना प्रत्याशी भी बदल दिया है।
इन्हें चुनाव मैदान में उतारा (BSP Candidate List)
बहुजन समाज पार्टी ने इस लिस्ट में बदायूं से मुस्लिम खां, बरेली से छोटेलाल गंगवार, सुल्तानपुर से उदराज वर्मा, फर्रूखाबाद से क्रांति पांडेय, बांदा से मयंक द्विवेदी, डुमरियागंज से ख्वाजा समसुद्दीन, बलिया से लल्लन सिंह यादव, जौनपुर से श्रीकला रेड्डी (पत्नी- धनंजय सिंह), गाजीपुर से उमेश कुमार सिंह और वाराणसी से अतहर जमाल लारी को चुनावी मैदान में उतारा है।
मुस्लिम खान देंगे आदित्य यादव को टक्कर (BSP Candidate List)
बदायूं में बसपा के मुस्लिम खां का मुकाबला समाजवादी पार्टी के आदित्य यादव और बीजेपी के दुर्विजय सिंह शाक्य से होगा। उधर बरेली में बीएसपी उम्मीदवार छोटे लाल गंगवार का मुकाबला के छत्रपाल गंगवार से हैं। भाजपा ने इस बार संतोष गंगवार की जगह छत्रपाल गंगवार को टिकट दिया है।

उदराज वर्मा को मेनका गांधी के खिलाफ उतारा (BSP Candidate List)
सुल्तानपुर में भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी हैं, उनके मुकाबले में मायावती ने उदराज वर्मा को उतारा है। इसके अलावा डुमरियागंज में भाजपा ने जगदम्बिका पाल को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने कुशल तिवारी को मैदान में उतारा है। यहां बीएसपी ने मुस्लिम चेहरे ख्वाजा समसुद्दीन पर दांव लगाया है। बलिया से बीजेपी के नीरज शेखर मैदान में हैं। उन्हें बसपा के लल्लन सिंह यादव टक्कर देंगे।
बीएसपी ने फर्रूखाबाद में खेला ब्राह्मण कार्ड (BSP Candidate List)
फर्रूखाबाद में जहां भाजपा ने अपने दो बार के सांसद मुकेश राजपूत को टिकट दिया है। वहीं सपा ने नवल किशोर शाक्य को उतारा है। बीएसपी ने यहां से क्रांति पांडेय को चुनावी मैदान में उतार दिया है। इसके अलावा बांदा से सपा ने शिवशंकर सिंह पटेल और बीजेपी ने आरके सिंह पटेल को उतारा है। यहां मायावती ने ब्राह्मण कार्ड खेलकर मयंक द्विवेदी को टिकट दिया है।
मायावती ने मैनपुरी में बदला प्रत्याशी (BSP Candidate List)
बहुजन समाज पार्टी ने मैनपुरी में डिंपल यादव के सामने अपना प्रत्याशी बदल दिया है। पहले मायावती ने गुलशन देव शाक्य को टिकट दिया था, अब उनका टिकट काटकर शिव प्रसाद यादव को दिया गया है। यहां से बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है।
त्रिकोणीय हुआ जौनपुर में मुकाबला (BSP Candidate List)
जौनपुर में भाजपा ने कृपाशंकर सिंह को टिकट दिया है, वहीं सपा ने बाबूलाल कुशवाहा को उतारा है। यहां मुकाबला त्रिकोणीय होने की पूरी संभावना है। गाजीपुर में अफजाल अंसारी के खिलाफ उमेश कुमार सिंह और वाराणसी में पीएम मोदी के सामने अतहर जमाल लारी होंगे।
श्रीकला रेड्डी धनंजय सिंह की तीसरी पत्नी हैं (BSP Candidate List)
आपको बता दें कि श्रीकला रेड्डी, धनंजय सिंह की तीसरी पत्नी हैं, जोकि तेलंगाना के रसूखदार बिजनेसमैन निप्पो ग्रुप से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने पहली बार रारी से विधायक बनने के बाद साल 2006 में मीनू सिंह से शादी की थी। शादी के नौ महीने बाद ही मीनू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जिसके बाद 2009 में धनंजय ने दूसरी शादी जागृति सिंह से की थी, जिनसे 2017 में तलाक हो गया और उसके बाद धनंजय सिंह ने जून, 2017 में तेलंगाना की रहने वाली श्रीकला रेड्डी से पेरिस में शादी की।
श्रीकला रेड्डी कौन हैं ? (BSP Candidate List)
श्रीकला रेड्डी तेलंगाना की बिजनेस फैमिली निप्पो बैट्री ग्रुप से ताल्लुक रखती हैं। श्रीकला के पिता स्वर्गीय जितेंद्र रेड्डी नलगोंडा जिले की कोऑपरेटिव के अध्यक्ष और तेलंगाना की हुजूर नगर सीट से निर्दलीय विधायक भी रह चुके हैं। श्रीकला की मां ललिता रेड्डी अपने गांव की सरपंच रह चुकी हैं। श्रीकला रेड्डी को 5 साल पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तेलंगाना में पार्टी की सदस्यता भी दिलाई थी। साल 2021 में धनंजय ने अपनी पत्नी को जौनपुर का जिला पंचायत अध्यक्ष बनवा दिया था।