Noida Khabarwala24 News Noida : विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगने वाले गिरोह का फेस 2 थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के सदस्य चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी विदेशों में नौकरी दिलाने के बहाने युवकों को अपना शिकार बनाकर ठगी कर रहे थे। दिल्ली एनसीआर से लेकर पांडिचेरी तक बिछा रखा था जाल
क्या है मामला
थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी के अनुसार लोकेश शर्मा नाम के एक युवक ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि उनके साथ विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि इसी तरह की पांडिचेरी में अभी एक महिला ने ऐसे अभियुक्तों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिन्होंने विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर 784000 रुपये ठग लिए थे। वहीं रायपुर में भी इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज है। इस मामले में पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने शुक्रवार 4 आरोपियों कि गिरफ्तार कर लिया।
वारदात को कैसे देते थे अंजाम
थाना प्रभारी फेस -2 विंध्याचल तिवारी ने बताया कि चारों आरोपियों में से मुख्य आरोपी राजवीर है जो गाजियाबाद में ही अपना ऑफिस खोलकर इस पूरी वारदात को अंजाम दे रहा था। पुलिस पूछताछ में राजवीर ने बताया कि वह ऑनलाइन जॉब साइट पर जाकर नौकरी के लिए आवेदन देने का डाटा निकालता जिसके बाद वह जॉब सीकर्स के संपर्क में आता। इसके बाद दूसरा आरोपी नितिन उन लोगों को कॉल करता और विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे मांगता। पैसे को आपस में बांट लेते थे।
हर सप्ताह बदल लेते थे आफिस और सिम
पुलिस ने बताया कि राजवीर ने पूछताछ में बताया की पुलिस से पकड़े ना जाए इस डर से वह हर महीने अपना ऑफिस बदल देते थे। हर हफ्ते अपना मोबाइल और सिम भी बदल देते थे।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सेक्टर 63 निवासी राजवीर,सेक्टर 55 निवासी नितिन, भंगेल निवासी निकेतन भाटी और गेझा निवासी रिंकू हैं।
यह किया गया बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से चार लैपटॉप, 5 फोन, 9 कीपैड मोबाइल, 6 पैन कार्ड और 5 लाख 5०० रुपये बरामद किये हैं।