Khabarwala 24 News Pilkhuwa (Hapur) : Bhakiyu (Tikait) भाकियू (टिकैत) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पिलखुवा एक्सईएन कार्यालय का घेराव कर धरने दिया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कुछ भकियू टिकैत पदाधिकारी विद्युत वितरण खंड पिलखुवा अधिशासी अभियंता कार्यलय पर पहुंचे जहां पर एक्सईएन से नोक-झोंक हो गई। इस बात की सूचना समस्त भकियू टिकैत को मिल गई और आनन-फानन में धरने पर पहुंच गए और धरना जारी हो गया। इसकी सूचना विद्युत विभाग के आला अफसरों को मिल गई । सूचना मिलते ही अधीक्षण अभियंता यू.के सिंह, हापुड़ एक्सईएन रमेश कुमार कृष्णानी,पिलखुवा एक्सईएन मनीष कुमार यादव का कहना है किसानों की सभी समस्याओं को प्रथम प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाएगा। इस सहमति पर धरना स्थगित कर दिया गया है ।
किसानों और Bhakiyu (Tikait) भकियू (टिकैत) के पदाधिकारियों से विद्युत निगम के अधिकारियों से वार्ता करने पहुंच गए और वार्ता जारी हुई। समाचार लिखे जाने तक वार्ता जारी रहे।
यह रहे मौजूद (Bhakiyu (Tikait))
इस मौके पर युवा विंग के जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष शेरु युवा, जिला संयोजक अमरेंदर सिंह, विरेंदर चौधरी,चौधरी,तहसील हापुड़ अध्यक्ष ललित शर्मा,अजय चौधरी, मनिंदर सिंह,जिला प्रवक्ता कुंवर खुशनूद, तहसील गढ़ अदयक्ष श्याम सुंदर त्यागी, आरिफ अली, नोशाद अल्वी,आज़ाद तोमर व समस्त जनपद और तहसील स्तरीय पदाधिकारी व किसान सैनिक और मज़दूर समेत आदि मौजूद रहे ।