Khabarwala 24 News New Delhi: Bank Viral Video कई स्थानों पर जाने के लिए ड्रेस कोड बनाए गए हैं। जैसे ऑफिस या मंदिर में जाने के लिए कपड़ों को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं। इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को बैंक में इसलिए घुसने से रोका जा रहा है क्योंकि उसने हाफ पैंट पहना हुआ था।
बैंक में जाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड के साथ हुई बहस (Bank Viral Video)
वायरल वीडियो में एक शख्स सिक्योरिटी गार्ड से बहस कर रहा है। वह बता रहा है कि उसे सिर्फ इसलिए अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है क्योंकि वह हाफ पैंट पहनकर पहुंचा था। शख्स का कहना था कि वह पैसा जमा करने के लिए बैंक पहुंचा लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने उसे रोक लिया।
Kalesh between a Guy and a bank Security guard over that the Guy had gone to the bank wearing shorts/Half pant
pic.twitter.com/KsBcpnqtl1— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 11, 2024
बैंक में जाने के लिए क्या कोई ड्रेस कोड है? (Bank Viral Video)
सिक्योरिटी गार्ड पर झुंझलाते हुए शख्स ने कहा कि अगर ऐसा कानून है तो यह लिखकर चिपकाओ। शख्स ने यह पूछा कि क्या बैंकों में प्रवेश करने वाले सभी लोगों के लिए कोई ड्रेस कोड है? हालांकि सिक्योरिटी गार्ड ने इसका कोई जवाब नहीं दिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है ।
यूजर्स कर रहे कमेंट्स (Bank Viral Video)
इस पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा कि शॉर्ट्स पहनने वाली लड़की दुनिया घूम सकती है। हवाई अड्डे, ऑफिस, मॉल सब जगह जा सकती हैं लेकिन शार्ट पैंट पहनने वाले लड़के को बैंक में भी जाने की अनुमति नहीं है? एक ने लिखा कि यार ये बैंक में जाने के लिए ड्रेस कोड कबसे लागू हो गया? अच्छा हुआ मुझे पता चल गया, वरना मुझे भी वापस कर दिया जाता।
एक अन्य ने लिखा कि हमेशा से शॉर्ट्स में ही जाता हूं। मुझे तो आज तक बैंक वालों ने कुछ कहा ही नहीं। एक अन्य ने लिखा कि हो सकता है कि किसी खास जगह पर किसी खास वजह के कारण इस तरह के नियम बनाए गए हों। हालांकि ऐसा हर जगह नहीं होता है।