Khabarwala 24 News Upcoming Bajaj Chetak EV : Bajaj Auto नई साल की शुरुआत में ही बजाज ऑटो बजाज चेतक ईवी की लॉन्चिंग के लिए तैयार है, जो 9 जनवरी को होने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने अपने बजाज चेतक अर्बन 2024 को इंट्रोडस किया था। इस स्कूटर की डिजाइन और मैकेनिकल बदलाव देखने को मिलेंगे, साथ ही इन्हें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस किया जायेगा। घरेलू बाजार में मौजूद बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से मुकाबला करने वालों में ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी और हीरो के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स शामिल हैं।
पावर पैक और रेंज (Bajaj Auto)
इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बड़े 3.2 kWh बैटरी पैक के लिए तैयार है, जो सिंगल चार्ज पर 127 किमी (IDC) की संभावित देने में सक्षम होगा। ये नया स्कूटर 2.88 kWh बैटरी पैक की जगह लेगा, जो मौजूदा समय में सिंगल चार्ज पर 113 किमी की रेंज देता है। वहीं नई बैटरी को 0-100 फीसदी तक फुल चार्ज करने में 4 घंटे 30 मिनट तक का समय लग सकता है।
टॉप स्पीड (Bajaj Auto)
परफॉरमेंस की बात करें तो, 2024 बजाज चेतक को मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर के 63 किमी/घंटे के मुकबले 73 किमी/घंटे की हाई स्पीड मिलने का अनुमान है। वहीं खास अपडेट में मौजूदा गोल LCD यूनिट की जगह नई TFT स्क्रीन दी जा सकती है।
फीचर्स (Bajaj Auto)
इसमें फ्यूल स्टोरेज कैपेसिटी 18 लीटर से बढ़ाकर 21 लीटर की जा सकती है। इसके अलावा टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रिमोट लॉक/अनलॉक और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स मिलने की उम्मीद है।