CLOSE AD

Badrinath Dham बद्रीनाथ के कपाट खुलने की वसंत पंचमी पर तय होगी तिथि, जानिए केदारनाथ के कब होंगे दर्शन?

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Badrinath Dham महादेव के दर्शन करने के लिए हर कोई बेताब रहता है। इस साल भी भगवान शंकर का आशीर्वाद लेने के लिए हर कोई इंतजार कर रहा है। बद्रीनाथ के कपाट कब खुलेंगे यह भी वसंत पंचमी के दिन यानी कि 14 फरवरी को पता चल जाएगा। वसंत पंचमी को राजमहल में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की जाएगी।इसके आलावा गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट हर साल की तरह इस बार भी अक्षय तृतीया के दिन खोले जाएंगे। चलिए जानते हैं विस्तार से…

नरेंद्रनगर राजमहल पहुंचेगा कलश (Badrinath Dham)

आज यानि 13 फरवरी के दिन कलश डिम्मर से होते हुए ऋषिकेश पहुंचेगा। इसके अगले दिन यानी वसंत पंचमी के दिन 14 फरवरी की सुबह राजमहल नरेंद्रनगर पहुंचेगा। कपाट खुलने के सिलसिले में मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ अधिक अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गाडू घड़ा (तेल कलश) रविवार को नृसिंह मंदिर जोशीमठ से पूजा-अर्चना के लिए बदरी मंदिर डिमरी पहुंचा। अब 14 फरवरी को यह कलश टिहरी के नरेंद्रनगर राजमहल पहुंचेगा और यहां पर बद्रीनाथ कपाट खुलने की शुभ तिथि तय की जाएगी।

कपाट खोलने की तिथि होगी तय (Badrinath Dham)

वसंत पंचमी के दिन बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की जाएगी। मीडिया से बात करते हुए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि कपाट खुलने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक वसंत पंचमी के दिन डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधि तेल कलश राजमहल को सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि राजमहल से कलश में तिलों का तेल भरकर बदरीनाथ धाम पहुंचाया जाता है। इसके बाद जब कपाट खुलने की तिथि तय होगी, तो उसी तेल से भगवान बदरी विशाल की महाभिषेक पूजा की जाती है।

केदारनाथ धाम के कब खुलेंगे कपाट? (Badrinath Dham)

श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त 8 मार्च शिवरात्रि के दिन तय होगी। आपको बता दें कि शिवरात्रि के दिन पंच केदार गद्दस्थल श्री ओकारेश्वर मंदिर उखीमठ (रुद्रप्रयाग) में पंचांग गणना पश्चात तय की जाएगी।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News