Khabarwala 24 News New Delhi: Bade Miya Chote Miyan Box Office Collection अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर बड़े मियां छोटे मियां ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म का अजय देवगन की मैदान से क्लैश हुआ है। हालांकि एडवांस बुकिंग से लेकर पहले दिन के कलेक्शन तक बड़े मियां छोटे मियां ने मैदान को मात दे दी दी है। आइए चलिए जानते हैं अक्षय कुमार की फिल्म ने रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ से ओपनिंग की है?
रिलीज के पहले दिन बड़े मियां छोटे मियां ने कितने कमाए (Bade Miya Chote Miyan Box Office Collection)
बड़े मियां छोटे मियां के ट्रेलर के बाद से फैंस को इसकी रिलीज का काफी बेसब्री से इंतजार था। फिल्म के होश उड़ा देने वाले एक्शन सीक्वेंस ने बड़े मियां छोटे मियां को लेकर एक्साइटमेंट लेवल और बढ़ा दी थी। उधर सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद अक्षय कुमार की फिल्म ने भी धमाल मचा दिया और इसे बंपर ओपनिंग मिली है।यहां तक कि बड़े मियां छोटे मियां ने अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा मैदान को भी पहले दिन धो डाला है। उधर अब अक्षय कुमार की एक्शन पैक्ड फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं।
ईद पर बड़े मियां छोटे मियां ने मारी बाजी
ईद के मौके पर बड़े मियां छोटे मियां ने पूरी तरह से बाजी मार ली है। अजय की फिल्म के मुकाबले इस फिल्म ने अच्छी शुरुआत की है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां ने थिएटर पर पहले दिन 15.50 करोड़ की कमाई की है, जो अजय की फिल्म से काफी ज्यादा है। लेकिन अगर फिल्म का 350 करोड़ का बजट है, तो उस हिसाब से ये आंकड़े कोई खास नहीं है। मेकर्स को यूं तो फिल्म से और भी अच्छी कमाई की उम्मीद थी।
शैतान और क्रू का बड़े मियां छोटे मियां ने तोड़ा रिकॉर्ड (Bade Miya Chote Miyan Box Office Collection)
बड़े मियां छोटे मियां ने दमदार ओपनिंग की है। एक्शन पैक्ड फिल्म को रिलीज के पहले दिन दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और इसी के साथ बड़े मियां छोटे मियां ने अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फिल्म शैतान का पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
आपको बता दें कि बड़े मियां छोटे मियां ने जहां रिलीज के पहले दिन 15.50 करोड़ का कलेक्शन किया है । वीकेंड पर बड़े मियां छोटे मियां की कमाई में और उछाल आने की उम्मीद है।
फिल्म बड़े मियां छोटे मियां स्टार कास्ट (Bade Miya Chote Miyan Box Office Collection)
बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा मानुषी छिल्लर, अलाया एफ, पृथ्वीराज सुकुमारन और रोनित रॉय बोस ने अहम रोल प्ले किया है। फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने आर्मी के टॉप ऑफिसर का रोल प्ले किया है जो पृथ्वीराज सुकुमारन के किरदार प्रलय से देश के बचाने के लिए जंग लड़ते हैं। फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म में रियल हथियारों और रियल लोकेशन पर रियल स्टंट किए गए हैं।