खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: जनपद गौतमबुद्धनगर के थाना सूरजपुर से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर बदमाश को थाना बाबूगढ़ पुलिस ने गांव बछलौता नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी गाजियाबाद जनपद के मसूरी थाने का हिस्ट्रीशिटर बदमाश है। आरोपित से अवैध हथियार बरामद हुआ है। आरोपित किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था।
थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि मंगलवार रात पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि गांव बछलौता नहर पुल के पास से एक बदमाश किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखकर बदमाश ने फरार होने का प्रयास किया। लेकिन, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपित से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर पता चला कि पकड़ा गया आरोपी जिला गाजियाबाद के थाना मसूरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला सलोतिरयान गांव नाहल का रहने वाला आबिद उर्फ बिल्लोरी है। जिला गौतमबुद्धनगर के थाना सूरजपुर से गैंगस्टर में वांछित चल रहा था। आरोपी के खिलाफ गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद जिले के विभिन्न थानों में 11 मुकदमे दर्ज है।