Khabarwala 24 News New Delhi : Upcoming Cars Under 10 Lakh ऑटोमोबाइल मार्केट में 10 लाख से कम कीमत वाली गाड़ियां हाथों-हाथ खरीदी जा रही है। देश की कुछ पॉपुलर कार निर्माता कंपनियां बाजार में नए प्रोडक्ट पेश करने वाली हैं, जो 10 लाख से कम कीमत पर उपलब्ध होंगे। आइए इन गाड़ियों के बारे में जान लेते हैं।
2025 Hyundai Venue (Upcoming Cars Under 10 Lakh)
लिस्ट में पहले नंबर पर हुंडई वेन्यू के अपडेटेड वर्जन को रखा है। जल्द ही इसे नए अवतार में पेश करने की तैयारी है। कई एक्सटरियर और इंटीरियर अपडेट मिलने वाले हैं, जबकि मैकेनिकली ये पहले जैसी ही रहेगी। एक लीटर पेट्रोल में 15km और एक लीटर डीजल में 21 Km तक चलने में सक्षम है। हालांकि, नेक्स्ट जेन वेन्यू में पैनोरमिक सनरूफ के साथ सेफ्टी के लिए स्टैंडर्ड 6 एयरबैग व 360-डिग्री कैमरा मिलने की उम्मीद है। कुछ फीचर्स मॉडल में ही हैं।
Tata Altroz Facelift (Upcoming Cars Under 10 Lakh)
लिस्ट में दूसरे नंबर पर Tata Motors की हैचबैक का फेसलिफ्टेड वर्जन है। अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और ये नई फीचर लिस्ट के साथ अपडेटेड डिजाइन में दिखने वाली है। हालाांकि, मैकेनिकली कोई चेंज किए बिना Altroz Facelift को 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। देखना ये होगा कि डीजल इंजन के साथ आने वाली एकमात्र हैचबक को कब नए अवतार में पेश किया जाता है।
Renault Kiger Facelift (Upcoming Cars Under 10 Lakh)
निसान मैग्नाइट को इंडियन मार्केट के अंदर नए अवतार में आए काफी समय हो गया है। अब इसके डेरीवेट को भी जल्द ही घरेलू बाजार के अंदर नए अवतार में देखा जा सकता है। नई रेनो काइगर में 1.0 लीटर NA और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को बरकरार रखते हुए डिजाइन और फीचर्स अपडेट किए जाएंगे। इसमें वेंटिलेटेड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा और स्टैंडर्ड 6 एयरबैग के साथ तमाम नए फीचर्स शामिल हो सकते हैं।