Khabarwala 24 News New Delhi : Upcoming Car Teaser निसान मोटर इंडिया ने कहा कि उसका लक्ष्य वित्त वर्ष 2026 तक भारतीय ग्राहकों के लिए बी/सी और डी-एसयूवी सेगमेंट में 4 कार लॉन्च करने का है। इस बीच यह MPV रेनॉ ट्राइबर से मुकाबला करेगी। निसान मोटर इंडिया ने अपनी 2 अपकमिंग कार का टीजर जारी कर झलक दिखाई है। इसमें एक कॉम्पैक्ट एसयूवी और एक 7 सीटर MPV शामिल है। हालांकि, निसान ने दोनों गाड़ियों में मिलने वाले इंजन ऑप्शन और फीचर्स का खुलासा नहीं किया है।
दोनों कार लॉन्च करने का खुलासा (Upcoming Car Teaser)
कंपनी ने पहली बार मार्च 2025 में दोनों कार लॉन्च करने का खुलासा किया था। कंपनी ने बताया कि नई MPV को 2025 में लॉन्च किया जाएगा। इस बीच 5-सीटर C-SUV (कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) को 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। निसान की अपकमिंग SUV हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक और अन्य कारों से मुकाबला करेगी।
रेनॉ डस्टर पर बेस्ड होगी SUV (Upcoming Car Teaser)
निसान की यह कॉम्पैक्ट SUV रेनॉ डस्टर पर बेस्ड होगी। कंपनी ने बताया कि नई C-SUV निसान पैट्रॉल की तरह दिखेगी, जो ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली प्रीमियम एसयूवी है। सी-एसयूवी में उस फर्म के एसयूवी डीएनए को शामिल किया जाएगा और उम्मीद की जाएगी कि यह ठोस विश्वसनीयता और टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। जल्द ही लॉन्च होने वाली सी-एसयूवी में ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस होगा।
रेनॉ ट्राइबर से होगा मुकाबला (Upcoming Car Teaser)
इस बीच निसान एमपीवी रेनॉ ट्राइबर का मैकेनिकल भाई होगा। ऑटोमेकर ने घोषणा की कि निसान बी-एमपीवी को निसान के अपने डिजाइन के लिए एक मजबूत स्टाइल मिलेगा। ऑटोमेकर ने कहा कि इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह ड्राइविंग को मजेदार बनाने के साथ-साथ सभी यात्री को आराम मिल सके। दोनों गाड़ियों का प्लेटफॉर्म एक ही होगा लेकिन दोनों के डिजाइन अलग-अलग होंगे।
भारत से ही एक्सपोर्ट होगी कार (Upcoming Car Teaser)
निसान मोटर इंडिया के एमडी सौरभ वत्स ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि दोनों अलग-अलग सेगमेंट में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेंगे। वत्स ने कहा है कि 600 मिलियन डॉलर के खर्च के साथ सी-सेगमेंट निसान एसयूवी मैग्नाइट की तरह मेड इन इंडिया कार होगी, जिसे अन्य देशों में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा। पांच सीटों वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी चेन्नई प्लांट से ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ स्ट्रैटजी के साथ आने वाला दूसरा मॉडल होगा।